David Warner : क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने के बाद क्या भारत में रहना चाहते हैं डेविड वॉर्नर? कहा - जब मैं खेलना बंद करूंगा तो...

David Warner : क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने के बाद क्या भारत में रहना चाहते हैं डेविड वॉर्नर? कहा - जब मैं खेलना बंद करूंगा तो...
आईपीएल 2024 सीजन के दौरान डेविड वॉर्नर

Highlights:

David Warner : डेविड वॉर्नर ने बताया रिटायरमेंट प्लान

David Warner : संन्यास के बाद भारत में रहना चाहते हैं वॉर्नर

David Warner : ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. जबकि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में वह आगामी जून माह में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रूप में आखिरी बार मैदान में नजर आने वाले हैं. इससे पहले आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर अब बड़ा खुलासा कर डाला.

 

डेविड वॉर्नर ने भारत को लेकर क्या कहा ?

 

आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने साल 2009 में डेब्यू किया और इसके बाद से अभी तक वह हर सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी करते आए हैं. यही कारण है कि भारत में भी वॉर्नर के फैंस की कमी नहीं है. जबकि तमाम भारतीय फिल्मों पर भी वॉर्नर एक्टिंग करते नजर आते रहते हैं. जिमसें वॉर्नर का पुष्पा अंदाज सोशल मीडिया में काफी वायरल हो चला था. अब आईपीएल के जरिए भारत में मिलने वाले प्यार और सम्मान को लेकर वॉर्नर ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

मेरे पास भारत में अभी तक कोई घर नहीं है और मैंने यहां पर अभी तक घर खोजा भी नहीं है. मुझसे बहुत लोग पूछते हैं कि क्या मुझे यहां पर घर चाहिए. एक दिन शायद जब मैं क्रिकेट से पूरी तरह आजाद हो जाऊंगा तब मैं शायद यहां आकर अपना समय बिताना चाहूंगा. यहां की लाइफस्टाइल अच्छी है और मैं लोगों के बीच रहना पसंद करता हूं.

 

वॉर्नर ने आगे कहा,


ऑस्ट्रेलिया में कभी-कभी हमें टॉल पॉपी सिंड्रोम हो जाता है. हमेशा पॉजिटिव माइंडसेट से पहले निगेटिव माइंडसेट आ जाता है. लेकिन भारत में आते ही सब चीजें पॉजिटिव नजर आती हैं. यहां के लोग जीव से प्यार करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में कभी-कभी हम खुद को पर्याप्त रूप से तैयार नहीं कर पाते हैं. भारत में लोग मुझसे मिलना चाहते हैं, इसलिए मैं बिना सुरक्षा के बाहर जाता हूं. मैं पागल नहीं हूं और यहां के लोग समझते हैं कि जब मैं अपनी बेटियों के साथ मॉल जाता हूं तो वह दूरी बनाकर रखते हैं.

 

183 आईपीएल मैच खेल चुके हैं वॉर्नर 


डेविड वॉर्नर की बात करें तो आईपीएल 2009 सीजन से लेकर अभी तक वह 183 मैचों में 6564 रन बना चुके हैं और उनके नाम 236 छक्के दर्ज हैं. इसके साथ ही वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 112 टेस्ट मैचों में 8786 रन जबकि 161 वनडे मैचों में 6932 रन और 103 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3099 रन बना चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

India T20 WC Jersey: यहां से खरीद सकते हैं टीम इंडिया की नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी, चुकाने होंगे इतने हजार रुपए

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: रियान पराग के पास टॉप 3 में शामिल होने का बेहतरीन मौका, बुमराह ने हर्षल को फिर छोड़ा पीछे

IPL Points Table: हैदराबाद की हार से पाइंट्स टेबल में मची खलबली, आरसीबी समेत इन टीमों को मिली संजीवनी