DC vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीत बैटिंग चुनी, दिल्ली कैपिटल्स से स्टार खिलाड़ी बाहर, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

DC vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीत बैटिंग चुनी, दिल्ली कैपिटल्स से स्टार खिलाड़ी बाहर, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ खेले हैं.

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन अभी तक दोनों मैच जीते हैं.दिल्ली कैपिटल्स के नाम तीन मैचों में एक जीत है.

DC vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर है. यह मैच विशाखापतनम में खेला जा रहा. इसमें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को शामिल किया है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. मीडियम पेसर मुकेश कुमार पूरी तरह से फिट नहीं है. उनकी जगह सुमित कुमार आए हैं.

 

DC vs KKR IPL 2024 Scorecard

 

IPL 2024 में कैसा है दिल्ली-कोलकाता का खेल

 

आईपीएल 2024 में कोलकाता जीत के रथ पर सवार है. उसने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को करीबी मुकाबले में चार रन से हराया. इसके बाद आरसीबी को उसके घर में घुसकर बुरी तरह मात दी. लगातार दो जीत से वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली का हाल इससे उलट है. उसे पहले दो मैचों में हार मिली थी. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने उसे मात दी. लेकिन अपने दूसरे घर विशाखापतनम में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर वापसी की है.

 

 

DC vs KKR हेड टू हेड (पिछले 5 मैच)


2023 - डीसी 4 विकेट से जीता

2022 - डीसी 4 विकेट से जीता

2022 - डीसी 44 रन से जीता

2021- केकेआर 3 विकेट से जीता

2021- केकेआर 3 विकेट से जीता

 

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 32 बार टक्कर हो चुकी है. इसमें केकेआर ने 16 और दिल्ली ने 15 बार जीत हासिल की है. एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला था. इस तरह से दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है.

 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन


ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, एनरिक नॉर्किया, इशांत शर्मा, खलील अहमद, सुमित कुमार.

 

इंपेक्ट सब्सटीट्यूशन: अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव और जैक फ्रेजर-मैक्गर्क.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन


श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरीन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

 

इंपेक्ट सब्सटीट्यूशन: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा और रहमानुल्लाह गुरबाज.

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया T20 World Cup से पहले बांग्लादेश दौरे पर खेलेगी पांच टी20 मैचों की सीरीज, जानिए पूरा शेड्यूल
Exclusive: पिता सड़क पर खड़े होकर देखते थे क्रिकेट, बेटे ने रफ्तार से लूटी महफिल, IPL में छाए मयंक यादव तो मां बोली- उसने दो साल...
RCB vs LSG: मैच हारने के बाद गुस्से से आग बबूला हुए विराट कोहली, कुर्सी पर मारा हाथ, VIDEO में दिखा गुस्सा