DC vs LSG: पोरेल- स्टब्स की आतिशी पारी के दम पर दिल्ली की जीत, खूब लड़ी लखनऊ लेकिन मालिक के सामने 19 रन से हारे, प्लेऑफ्स खेलने का टूटा सपना

DC vs LSG: पोरेल- स्टब्स की आतिशी पारी के दम पर दिल्ली की जीत, खूब लड़ी लखनऊ लेकिन मालिक के सामने 19 रन से हारे, प्लेऑफ्स खेलने का टूटा सपना
विकेट लेने के बाद दूसरे खिलाड़ियों संग जश्न मनाते ट्रिस्टन स्टब्स

Story Highlights:

DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 19 रन से हरा दिया

DC vs LSG: दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा है

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंत एंड कंपनीk ने 19 रन से मुकाबला जीत लिया है. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में बनी हुई है. लेकिन अब टीम की किस्मत दूसरी टीमों के हाथों में है. वहीं सबकुछ नेट रन रेट पर निर्भर करता है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट गंवा 208 रन ठोके. इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 189 रन ही बना पाई. इस तरह अंत में टीम 19 रन से मुकाबला हार गई. लखनऊ की टीम तकरीबन प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है. लखनऊ का मुकाबला देखने स्टेडियम में टीम के मालिक संजीव गोयनका भी मौजूद थे लेकिन खिलाड़ियों ने एक बार फिर उन्हें निराश कर दिया. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 58 रन अभिषेक पोरेल ने बनाए. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 57 रन ठोके. वहीं इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 61 रन निकलोस पूरन ने बनाए.

लखनऊ का टॉप ऑर्डर फेल


लखनऊ की बात करें तो टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया. ओपनिंग के लिए क्रीज पर क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल आए. हालांकि 7 के स्कोर पर 5 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर राहुल पवेलियन लौट गए. दूसरा विकेट 24 रन पर गिरा जब क्विंटन डी कॉक भी 12 रन पर चलते बने. 24 रन पर टीम के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे. मार्कस स्टोइनिस से टीम को उम्मीद थी कि वो फिर से मैच जिताऊ पारी खेलेंगे. लेकिन अक्षर पटेल के आगे उनकी एक न चली और वो 5 रन बनाकर वापस लौट गए. लखनऊ की टीम मुश्किल में आ चुकी थी क्योंकि दीपक हुड्डा भी बिना खाता खोले आउट हो गए.

 

लखनऊ के लक्ष्य हासिल करना अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा था. टीम को 48 गेंद पर 104 रन बनाने थे और दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट चाहिए थे. लेकिन तभी कुलदीप यादव ने क्रुणाल पंड्या को आउट कर टीम को 7वां झटका दिया. हालांकि इसके बाद क्रीज पर युधवीर सिंह आए. 17वें ओवर में खलील अहमद गेंदबाजी कर रहे थे और तभी अरशद खान ने 16 रन बटोरे. टीम धीरे धीरे लक्ष्य के करीब पहुंच रही थी और 167 रन बना लिए थे लेकिन खलील अहमद ने युधवीर को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई. टीम को अब 18 गेंद पर 42 रन चाहिए थे. अरशद खान पूरी लय में थे और 23 गेंद पर 47 रन ठोके चुके थे. दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 2 विकेटों की जरूरत थी लेकिन टीम ये विकेट हासिल नहीं कर पा रही थी. अरशद अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे. दूसरे छोर से बिश्नोई ने उनका साथ दिया. टीम को अब 10 गेंद पर 27 रन बनाने थे. तभी दो रन लेने के चक्कर में बिश्नोई रन आउट हो गए और लखनऊ का 9वां विकेट गिरा. अंत में टीम को 6 गेंद पर 23 रन बनाने थे. लेकिन रसिख सलाम ने टीम को जीत दिला दी.

 

 

दिल्ली के बल्लेबाजों का बवाल


दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें तो क्रीज पर ओपनिंग के लिए टीम के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क के साथ अभिषेक पोरेल आए. हालांकि मैक्गर्क कुछ खास नहीं कर पाए और अरशद खान ने उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. ये दिल्ली के लिए बड़ा झटका था. अब पोरेल का साथ देने शे होप आए और दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी. एक छोर से अभिषेक पोरेल हमला बोल रहे थे. वहीं दूसरे छोर से होप भी काफी अच्छा खेल दिखा रहे थे. ऐसे में दोनों ने मिलकर 9.3 ओवरों में ही टीम के स्कोर को 94 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि तेजी से खेलने के चक्कर में होप 27 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गए.

 

पोरेल और स्टब्स का अर्धशतक 


इसके बाद क्रीज पर पोरेल का साथ देने कप्तान ऋषभ पंत आए. दिल्ली के बल्लेबाज अलग रंग में नजर आ रहे थे और सभी बिना दबाव के खेल रहे थे. टीम ने 12.1 ओवरों में 111 रन बना लिए थे. अभिषेक पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और 33 गेंद पर 58 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन नवीन उल हक की गेंद पर वो कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके बाद पंत का साथ देने टीम का एक और खतरनाक बल्लेबाज आया. ट्रिस्टन स्टब्स ने आते ही चौके- छक्कों की बरसात करनी शुरू कर दी. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 158 रन तक पहुंचाया. 17.2 ओवर में पंत का विकेट गिरा जब वो 23 गेंद पर 33 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार हो गए. छक्का मारने के चक्कर में पंत आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर से स्टब्स ने धमाका जारी रखा. इस बल्लेबाज ने 25 गेंद पर 57 रन ठोके. अपनी पारी में स्टब्स ने 228 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और 3 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह दिल्ली ने 4 विकेट गंवा 208 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नवीन उल हक और 1-1 विकेट अरशद खान और रवि बिश्नोई को मिला. 

 

ये भी पढ़ें:

Rahul- Goenka: पहले डांट और अब ताली, एक हफ्ते के भीतर बदल गया संजीव गोयनका का बर्ताव, केएल राहुल के लिए कुर्सी से खड़े होकर दी शाबाशी, VIDEO

Team India Coach: जस्टिन लैंगर नहीं इस आईपीएल टीम के हेड कोच को टीम इंडिया में लाना चाहती है BCCI! जीत चुका है IPL ट्रॉफी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारतीय फैंस के सामने रखी डिमांड, कहा- पहनना होगा इस रंग का कपड़ा तो हाथ में रखें ये उपकरण