बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारतीय फैंस के सामने रखी डिमांड, कहा- पहनना होगा इस रंग का कपड़ा तो हाथ में रखें ये उपकरण

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारतीय फैंस के सामने रखी डिमांड, कहा- पहनना होगा इस रंग का कपड़ा तो हाथ में रखें ये उपकरण
मैदान का चक्कर लगाते विराट कोहली और पैट कमिंस

Highlights:

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी

Border Gavaskar Trophy: इस बार की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी

Border Gavaskar Trophy: इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जानी है. ऐसे में भारत को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में कई फैंस होंगे. इसके लिए स्पेशल फैन जोन भी बनाए जाएंगे जो ऑस्ट्रेलिया के हर स्टेडियम में होगा. रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 22 नवंबर 2024 से होगी और 7 जनवरी 2025 तक चलेगी. पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल और तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन गाबा में खेला जाएगा.

 

5 मैचों की होगी सीरीज


आखिर के दो टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को होगा जो डे नाइट टेस्ट होगा. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि, फैन जोन को भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए स्पेशल बनाया जाएगा. भारतीय फैंस इसके लिए सीट खरीद सकते हैं. वो माहौल बनाने के लिए ढोल ला सकते हैं. और सभी ब्लू रंग की जर्सी में नजर आ सकते हैं.

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू पहली बार एक दशक के भीतर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से कब्जा करना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक भारत को साल 2014-15 से घर पर मात नहीं दी है. टीम को 2018-19 में हार मिली थी जब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर सैंड पेपर गेट के चलते बैन लगा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2020-21 सीरीज में भी हार मिली थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत में साल 2004 से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

 

बता दें कि भारत ने पिछले एडिशन यानी की साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. ये सीरीज भारत में खेली गई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा थीं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया था. मैच के हीरो ट्रेविस हेड थे.

 

फिलहाल दोनों टीमों टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी कर रही हैं जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेली जानी है. पिछले साल के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें फाइनल में थीं. और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. 
 

ये भी पढ़ें:

Team India Head Coach: कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह? एक ऑस्ट्रेलियाई समेत ये तीन दिग्गज तगड़े दावेदार

IPL 2024: 'बैट से मारूंगा, नीचे बैठ जा', विराट कोहली को आया ऋषभ पंत पर गुस्सा, मैच के दौरान कर रहे थे डिस्टर्ब, VIDEO

T20 World Cup 2024: आईपीएल खेलने के चक्कर में....टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को मिली इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की चेतावनी