दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले के दौरान फैंस के निशाने पर आ गए. उन्होंने संजू सैमसन के आउट होने पर ऐसी हरकत की जिससे देखने वाले गुस्सा हो गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने पार्थ को निशाने पर लिया और उनके बर्ताव की निंदा की. सैमसन 86 रन की जबरदस्त पारी खेलने के बाद 16वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए. शे होप ने बाउंड्री के पास उनका जबरदस्त कैच लिया. सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम लड़खड़ा गई और 221 रन का पीछा करते हुए 20 रन से हार गई.
सैमसन ने हवाई शॉट खेला था जिसे होप ने लॉन्ग ऑन पर दौड़ लगाते हुए कैच लपका. हालांकि इस दौरान एकबारगी लगा कि उनका पैर बाउंड्री रोप को लग गया. ऐसे में तीसरे अंपायर की मदद ली गई. इसमें सामने आया कि होप का बायां पैर रोप के काफी करीब था लेकिन उन्होंने माना कि कैच सही था. इस दौरान सैमसन मैदानी अंपायर से कुछ बात करते देखे गए. वे शायद करीब से होप के पैर को देखने का बात कह रहे थे. इसी बीच मैच देखने के लिए मैदान में मौजूद पार्थ जिंदल का एक विजुअल सामने आया. इसमें पूरे जोश से एक हाथ उठाए हुए जोर-जोर से कुछ बोल रहे थे. गौर से देखने पर ऐसा लगता है कि वे सैमसन की तरफ इशारा कर आउट-आउट के नारे लगा रहे थे. हालांकि साफ कुछ सुनाई नहीं दिया.
जिंदल के इस रिएक्शन की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. कई लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया और खरी-खोटी सुनाई.
सैमसन आउट हुए तो बिखरी राजस्थान की बैटिंग
सैमसन का विकेट जब गिरा तब राजस्थान को जीत के लिए 60 रन की दरकार थी. उसके पास छह विकेट और 24 गेंद थी. लेकिन उसके बल्लेबाज 39 रन ही बना सके. इस तरह राजस्थान को इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि वह अभी भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं दिल्ली ने इस सीजन छठी जीत हासिल की और वह उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें भी जिंदा हैं.
DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी
T20 World Cup: ब्रायन लारा ने कोहली-रोहित के सेलेक्शन पर राहुल द्रविड़ को चेताया, बोले- वे आपको डरा सकते हैं, प्लान बना लेना