RCB vs GT : 25 रन में आरसीबी के गिरे 6 विकेट तो जीत दिलाने के बाद दिनेश कार्तिक की छूटी हंसी, कहा - मैंने चाय और कॉफ़ी सब...

RCB vs GT : 25 रन में आरसीबी के गिरे 6 विकेट तो जीत दिलाने के बाद दिनेश कार्तिक की छूटी हंसी, कहा - मैंने चाय और कॉफ़ी सब...
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिनेश कार्तिक

Highlights:

RCB vs GT : आरसीबी ने गुजरात की टीम अपने घर में 4 विकेट से धोया

RCB vs GT : 25 रन में टीम के गिरे 6 विकेट तो हैरान हो गए दिनेश कार्तिक

RCB vs GT : आरसीबी की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम महज 147 रन पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में आरसीबी को जब 5.5 ओवर में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी 92 रनों की शुरुआत दिला चुके थे. तब दिनेश कार्तिक ड्रेसिंग रूम में सिल करने लगे और उन्हें लगा अब बैटिंग नहीं आने वाली. मगर 25 रन के भीतर 6 विकेट गिरे तो दिनेश कार्तिक को अंत में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और स्वप्निल सिंह के साथ सातवें विकेट के लिए 35 रनों की अजेय साझेदारी मैच जिताया. जिस पर दिनेश कार्तिक ने जीत के बाद मजेदार खुलासा किया है.


ड्रेसिंग रूम में चाय और कॉफ़ी पीने लगे थे कार्तिक

 

दरअसल, 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने चार ओवर में ही 64 रन जोड़ डाले थे. इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद मुस्कुराते हुए कहा,

मैंने डगआउट में पहले चाय पी और चार ओवर के बाद रिलैक्स हो गया तो कॉफ़ी भी पीने लगा, क्योंकि मुझे लगा कि अब बैटिंग आनी नहीं है. लेकिन ऐसे विकेट गिरे की फिर बाद में आकर बल्लेबाजी करनी पड़ गई. फिर मैंने अपनी स्किल्स को बैक किया और काम समाप्त किया.

 

25 रन में गिरे 6 विकेट फिर कार्तिक ने दिलाई जीत 


मैच में आरसीबी को पहला झटका 92 रन के स्कोर में फाफ के रूप में लगा और वह 23 गेंदों में 10 चौके व तीन छक्के से 64 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद देखते ही देखते आरसीबी के 25 रन के भीतर 6 विकेट गिर गए. जिसमें चार विकेट जोशुआ लिटिल ने चटकाए. 117 रन पर जब विराट कोहली 27 गेंद में दो चौके और चार छक्के से आउट हुए तो लगा कि मैक घूम सकता है. लेकिन दिनेश कार्तिक ने समझदारी से 12 गेंद में तीन चौके से 21 रन की नाबाद पारी खेली जबकि उनके साथ स्वप्निल सिंह भी 9 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 15 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर डाली.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs GT : बेंगलुरु के सामने दो बार हार के बाद शुभमन गिल का दर्द आया बाहर, बताया कहां पर आरसीबी पड़ी भारी

विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट वाली बात पर भड़के सुनील गावस्कर, Live शो में स्टार स्पोर्ट्स को लताड़ा और कहा - कमेंटेटर्स को नीचा दिखाना है तो...VIDEO

T20 World Cup 2024 Squad : भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सहित 11 टीमों का हुआ ऐलान, जानें पाकिस्तान सहित किन 9 देशों का लटका मामला