RCB vs GT : आरसीबी की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम महज 147 रन पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में आरसीबी को जब 5.5 ओवर में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी 92 रनों की शुरुआत दिला चुके थे. तब दिनेश कार्तिक ड्रेसिंग रूम में सिल करने लगे और उन्हें लगा अब बैटिंग नहीं आने वाली. मगर 25 रन के भीतर 6 विकेट गिरे तो दिनेश कार्तिक को अंत में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और स्वप्निल सिंह के साथ सातवें विकेट के लिए 35 रनों की अजेय साझेदारी मैच जिताया. जिस पर दिनेश कार्तिक ने जीत के बाद मजेदार खुलासा किया है.
ड्रेसिंग रूम में चाय और कॉफ़ी पीने लगे थे कार्तिक
दरअसल, 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने चार ओवर में ही 64 रन जोड़ डाले थे. इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद मुस्कुराते हुए कहा,
मैंने डगआउट में पहले चाय पी और चार ओवर के बाद रिलैक्स हो गया तो कॉफ़ी भी पीने लगा, क्योंकि मुझे लगा कि अब बैटिंग आनी नहीं है. लेकिन ऐसे विकेट गिरे की फिर बाद में आकर बल्लेबाजी करनी पड़ गई. फिर मैंने अपनी स्किल्स को बैक किया और काम समाप्त किया.
ये भी पढ़ें :-