दिनेश कार्तिक ने बताई RCB फैंस की छुपी हुई सच्चाई, बोले- मैसेज भेज-भेजकर खूब गरियाते हैं, किसी को नहीं छोड़ते

दिनेश कार्तिक ने बताई RCB फैंस की छुपी हुई सच्चाई, बोले- मैसेज भेज-भेजकर खूब गरियाते हैं, किसी को नहीं छोड़ते
दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.

Highlights:

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट से हटने का ऐलान कर चुके हैं.

दिनेश कार्तिक आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं.

दिनेश कार्तिक अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं और इस टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे. दिनेश कार्तिक 2022 में आरसीबी में शामिल हुए थे. आईपीएल के 16 सीजन गुजर चुके हैं और बेंगलुरु ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन इस फ्रेंचाइज के फैंस काफी तगड़े हैं. सीजन दर सीजन नाकामी के बाद भी आरसीबी के फैंस में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. अब दिनेश कार्तिक ने आरसीबी फैंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने आर अश्विन के साथ बातचीत में बताया कि इस फ्रेंचाइज में खेलने का अनुभव कैसा है और फैंस किस तरह का बर्ताव करते हैं.

 

कार्तिक ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बताया कि आरसीबी के फैन सबसे ज्यादा लॉयल हैं. वे एक तरह से परिवार हैं. यह अच्छे और बुरे दोनों तरीकों से हैं. कार्तिक ने कहा,

 

चाहे जो कुछ हो वे लोग मेरा नाम पूरे जोर से पुकारेंगे और इस तरह से महसूस कराएंगे जैसे मैं दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी हूं. हाल ही में श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी और स्मृति मांधना ने डब्ल्यूपीएल में यह महसूस किया होगा. लेकिन वह एक परिवार है. बाहरी दुनिया के लिए वे कभी आपके लिए हार नहीं मानेंगे. अगर कोई लड़ाई होगी जहां कहा जाएगा कि दूसरी टीम अच्छी है. दिनेश अच्छा खिलाड़ी नहीं है. वे उन पर टूट पड़ेंगे. रिकॉर्ड दिखाएंगे, उपलब्धियां गिनाएंगे. सामने वाले को वे पूरी तरह से पीछे धकेल देंगे. लेकिन वे ही फैन चुपके से मुझे गालियां देंगे और पर्सनल मैसेज भेजेंगे. अगर मैं आरसीबी के लिए अच्छा नहीं करता हूं तो वे मुझे बुरी तरह लताड़ेंगे. मुझे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार और जो भी मुझसे जुड़े हुए हैं. लेकिन बाहरी दुनिया के सामने वे हार नहीं मानेंगे. आरसीबी खिलाड़ी उनके लिए काफी स्पेशल है.
 

 

कार्तिक बोले- आरसीबी जैसा फैन बेस किसी के पास नहीं

 

कार्तिक ने कहा कि आरसीबी का फैनबेस जबरदस्त है. एक टीम जो 16 साल से केवल ट्रॉफी के लिए लड़ रही है उसका फैन बेस अनरियल है. वे कई टीमों का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनके फैंस जबरदस्त हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि उनके पास विराट कोहली है जिससे आरसीबी के फैंस बढ़ जाते हैं. एक वजह आरसीबी मैनेजमेंट भी है जिसने ऐसा फैन बेस बनाया है और उसे पूरी दुनिया में जाना जाता है. कार्तिक का यह आखिरी आईपीएल सीजन है. वे ऐलान कर चुके हैं कि इसके बाद वे संन्यास ले लेंगे.

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली को धीमी पारी के बाद भी सराहा तो दिग्गज कमेंटेटर ने सरेआम मांगी माफी, बोले- मेरे चुने गए शब्द...

RR vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने हार के बाद विराट कोहली की बैटिंग को ठहराया जिम्मेदार! बोले- आखिरी ओवर्स में हम...
IPL 2024: एयरपोर्ट पर हेडफोन्स क्यों पहनते हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने खोला राज