Dipika Pallikal Net Worth : आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दिनेश कार्तिक फिनिशर की अहम भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल में बल्ला भांजने वाले दिनेश कार्तिक 38 साल के हो चुके हैं और उनका ये आखिरी सीजन भी माना जा रहा है. कार्तिक जहां भारत के लिए काफी समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और अभी भी वापसी की उम्मीद उन्होंने छोड़ी नहीं है. इसी बीच उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल भी किसी से कम नहीं है. दीपिका भारत की जानी मानी महिला स्क्वॉश खिलाड़ी हैं और वह भी जमकर पैसा कमाती हैं. ऐसे में चालिए जानते हैं कि दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल की कितनी नेटवर्थ है.
दीपिका पल्लीकल का धमाकेदार आगाज
दीपिका पल्लीकल का जन्म 21 सितंबर 1991 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. उनके पिता संजीव पल्लीकल पेशे से बिजनसमैन तो माता सूसन इत्तिचेरिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. दीपिका ने लेकिन मां की तरह क्रिकेट नहीं बल्कि स्क्वॉश को अपना प्रमुख खेल चुना और महज 6 साल की उम्र में ही स्क्वॉश का रैकेट थाम लिया था. दीपिका ने साल 2006 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करते हुए प्रोफेशनल स्क्वॉश एसोसियेशन (पीएसए) की रैंकिंग में टॉप-10 पर आने वाली वह पहली भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी भी बनी.
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में जीते गोल्ड
दीपिका ने स्क्वॉश के खेल में तमाम मुकाम हासिल किए और उनके नाम कॉमनवेल्थ गेम्स के डबल्स इवेंट में गोल्ड जबकि एशियन गेम्स के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी गोल्ड मेडल शामिल हैं. इतना ही नहीं दोनों गेम्स में दीपिका के नाम अभी तक कुल 10 मेडल हैं.
दीपिका पल्लीकल की नेटवर्थ
अब दीपिका पल्लीकल की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो तमाम टूर्नामेंट की प्राइज मनी हासिल करने सहित उनकी नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये हैं. इतना ही नहीं वह ग्रेड-ए की सालाना कॉन्ट्रेक्ट वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, इसके लिए उन्हें प्रति माह स्क्वॉश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से दो लाख रुपये भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें :-