आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के बाद टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर हर तरफ छाए हुए हैं. एक बार फिर उन्होंने कोलकाता को चैंपियन बना दिया. इसके बाद तो उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच पद का मजबूत दावेदर भी माना जाने लगा है. इस दौरान गंभीर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कोलकाता की जीत के बाद उन्होंने टीम के मालिक शाहरुख खान का ऑफर ठुकरा दिया था.
दरअसल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियन बनी कोलकाता की टीम ने बॉलीवुड गानों पर झूमकर जीत का जश्न मनाया. शाहरुख खान भी इस जश्न में डूबे हुए थे. वो गौतम गंभीर के साथ डांस करके जीत का जश्न मनाना चाहते थे, मगर उनके इस ऑफर को गंभीर ने ठुकरा दिया. वो गंभीर को डांस करने के लिए राजी नहीं कर पाए. कोलकाता को चैंपियन बनाने के अब गंभीर ने इसका खुलासा किया.
गंभीर को मना नहीं पाए शाहरुख
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि वो बेहद खराब डांसर और सिंगर हैं और वो दूसरों का डांस देखना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा-
ना तो मैं डांस करता हूं और ना ही मैं गाना गा पाता हूं, मैं दूसरों के डांस को एंजॉय करता हूं और मैंने यही किया.
शाहरुख ने गंभीर को साथ में डांस करने के लिए काफी मनाने की कोशिश की थी, मगर गंभीर फिर भी नहीं माने, इस पर केकेआर के मेंटॉर ने कहा-
शाहरुख भाई अपनी जिंदगी में काफी सफल हैं, लेकिन मुझे डांस कराने के मामले में वो हार रहे और मुझे नहीं लगता कि आगे ये बदलने वाला है. क्योंकि मैं कभी भी डांस नहीं कर पाता.
केकेआर की टीम के असली हीरो हैं गंभीर
गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में बतौर मेंटॉर केकेआर से जुड़े थे और टीम को 10 साल बाद चैंपियन बनाने में सफल रहे. कोलकाता का ये तीसरा खिताब है. इससे पहले गंभीर की ही कप्तानी में कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें: