GT-KKR के मैच बारिश के चलते धुला तो RCB, CSK, RR, LSG और हैदराबाद की हो जाएगी बल्ले- बल्ले, जानें क्यों

GT-KKR के मैच बारिश के चलते धुला तो RCB, CSK, RR, LSG और हैदराबाद की हो जाएगी बल्ले- बल्ले, जानें क्यों
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का व्यू

Story Highlights:

GT- KKR: गुजरात और कोलकाता के बीच मैच धुलने से दूसरी टीमों को फायदा मिलेगा

GT- KKR: हैदराबाद,केकेआर और राजस्थान को ज्यादा फायदा मिलेगा

गुजरात और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले की शुरुआत से पहले ही मैदान पर बारिश ने दस्तक दे दी. इसके चलते टॉस में देरी हुई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हालांकि भारी बारिश और आंधी के चलते मैच के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं. केकेआर इकलौती ऐसी टीम है जो प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में अगर ये मैच धुलता है तो इससे कोलकाता का कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन गुजरात को भारी नुकसान हो सकता है. गुजरात के लिए प्लेऑफ्स के दरवाजे बंद हो सकते हैं.

मैच धुलने से इन टीमों को पहुंचेगा फायदा


गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला बारिश के चलते धुला तो दोनों टीमों को एक एक पाइंट मिलेगा. ऐसे में इससे राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को फायदा पहुंचेगा.

राजस्थान की टीम को पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसा तभी होगा जब पंजाब और केकेआर के खिलाफ टीम को जीत मिलेगी. ऐसे में टीम 20 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी. वहीं हैदराबाद को भी फायदा मिलेगा और टीम 14 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें:

LSG Owner Controversy: संजीव गोयनका, जस्टिन लैंगर और केएल राहुल के बीच झड़प का सच आया सामने, अब कोच ने दी सफाई

RCB vs DC: विराट कोहली वाली टीम की करिश्माई वापसी से हैरान वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज, कहा- आरसीबी पहले कभी नहीं...

Virat Kohli Angry: अंपायर पर फिर भड़के विराट कोहली, बीच मैच में फैसले को लेकर सुनाई खरी- खोटी, फैंस मचाने लगे हल्ला, VIDEO