गुजरात और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले की शुरुआत से पहले ही मैदान पर बारिश ने दस्तक दे दी. इसके चलते टॉस में देरी हुई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हालांकि भारी बारिश और आंधी के चलते मैच के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं. केकेआर इकलौती ऐसी टीम है जो प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में अगर ये मैच धुलता है तो इससे कोलकाता का कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन गुजरात को भारी नुकसान हो सकता है. गुजरात के लिए प्लेऑफ्स के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
मैच धुलने से इन टीमों को पहुंचेगा फायदा
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला बारिश के चलते धुला तो दोनों टीमों को एक एक पाइंट मिलेगा. ऐसे में इससे राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को फायदा पहुंचेगा.
राजस्थान की टीम को पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसा तभी होगा जब पंजाब और केकेआर के खिलाफ टीम को जीत मिलेगी. ऐसे में टीम 20 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी. वहीं हैदराबाद को भी फायदा मिलेगा और टीम 14 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: