गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला आईपीएल के इस सीजन का सबसे लो स्कोरिंग मैच रहा. जिसे दिल्ली ने 6 विकेट से जीता. दिल्ली ने गुजरात के दिए 90 रन के टारगेट को 8.5 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर लिया. दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए इस मुकाबले को 12 हजार लोगों ने और भी खास बना दिया.
इस मैच में बीसीसीआई के 12 हजार खास मेहमान भी मौजूद थे. बोर्ड ने कैंसर और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 12 हजार लोगों को ‘विशेष आमंत्रित’ किया था. कैंसर और थैलेसीमिया के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाने के अभियान में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ब्लड डोनर और ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजकों के साथ स्पेशल मेहमानों का स्वागत किया. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार-
ये असाधारण पहल कैंसर और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरुकता बढ़ाने में काफी मददगार होगी. इससे लोगों ने मौज-मस्ती और मनोरंजन के एक बेहद जरूरी दिन का अनुभव किया. लोगों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. उन्होंने अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साह बढ़ाया.
गुजरात और दिल्ली के बीच मैच में क्या हुआ?
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 31 रन राशिद खान ने बनाए. गुजरात के दिए 90 रन के टारगेट को ऋषभ पंत की दिल्ली ने 67 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 20 रन जैक फ्रेजर ने बनाए. कप्तान पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 11 गेंदों में नॉटआउट 16 रन बनाने के साथ ही 2 कैच और दो स्टंप भी किए.
ये भी पढ़ें :-
RCB का स्टार शारीरिक चोट के बाद मानसिक तौर पर भी अनफिट, IPL 2024 से अचानक लिया ब्रेक
बड़ी खबर: भारत का सबसे बड़ा मेडल का दावेदार Paris Olympics से बाहर, कहा- बुरा सपना हकीकत बन गया