GT vs KKR: बारिश के चलते मैच रद्द, गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ्स से बाहर तो टॉप 2 में KKR ने पक्की की जगह

GT vs KKR: बारिश के चलते मैच रद्द, गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ्स से बाहर तो टॉप 2 में KKR ने पक्की की जगह
मैच रद्द होने के बाद एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते शुभमन गिल और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर

Highlights:

GT vs KKR: गुजरात और केकेआर के बीच बारिश के चलते मैच रद्द हो गया

GT vs KKR: दोनों टीमों को अंत में 1-1 पाइंट्स मिले

गुजरात और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 63वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. दोनों टीम और फैंस ने 4 घंटे से ज्यादा का इंतजार किया लेकिन बारिश नहीं रुकी. अंत में दोनों कप्तानों ने एक साथ हाथ मिलाया और मैच को रद्द कर दिया गया. इस मैच के रद्द होने के चलते गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक एक पाइंट्स मिले हैं. हालांकि गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ्स की रेस से ऑफिशियल तौर पर बाहर हो चुकी है. वहीं केकेआर की टीम ने टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है. मैच से पहले गुजरात के लिए सब सही था लेकिन बारिश ने शुभमन गिल की सेना का पूरा खेल खराब कर दिया. 

 

 

 

 

 

बता दें कि मैच रद्द होने के चलते केकेआर की टीम अब उन दो टीमों में शामिल हो गई है जो अहमदाबाद में क्वालीफायर 1 में हिस्सा लेगी.  ऐसे में टीम के पास तीसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. वहीं पहली बार ऐसा हो रहा है जब गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाई है. साल 2022 में टीम चैंपियन बनी थी और साल 2023 में टीम फाइनल में पहुंची थी. टीम के 13 मैचों में कुल 11 पाइंट्स हैं. ऐसे में फाइनल मैच में भी अगर टीम जीतती है तो टीम 14 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी. ऐसे में टीम के पास अब कोई मौका नहीं बचा है.

 

केकेआर की टीम के 13 मैचों में कुल 19 पाइंट्स हो चुके हैं. टीम अब सनराइजर्स हैदराबाद के रडार से बाहर हो गई है जो अधिकतम 18 पाइंट्स तक पहुंच सकते हैं.
 

बता दें कि बारिश और खराब मौसम के चलते टॉस भी नहीं हुआ. ग्राउंड को पूरी तरह कवर करके रखा गया था और उम्मीद की जा रही थी कि बारिश रुक जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 8 बजकर 35 मिनट से ही ओवर कम होने शुरू हो गए थे. ऐसे में 5-5 ओवरों के मैच के लिए कट ऑफ टाइम 10:56 था. ऐसे में डेडलाइन जैसे जैसे करीब आ रही थी ग्राउंड्समैन ने कवर्स हटाने शुरू कर दिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश होने लगी. ऐसे में अंत में मैच को रद्द कर दिया गया.

 

पाइंटस टेबल की बात करें तो कोलकाता की टीम पहली टीम है जो प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम के 13 मैचों में कुल 19 पाइंट्स हैं. वहीं गुजरात की टीम 8वें नंबर पर है. टीम के 13 मैचों में कुल 11 पाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान, तीसरे नंबर पर चेन्नई और चौथे नंबर पर हैदराबाद की टीम है.

 

ये भी पढ़ें:

LSG Owner Controversy: संजीव गोयनका, जस्टिन लैंगर और केएल राहुल के बीच झड़प का सच आया सामने, अब कोच ने दी सफाई

RCB vs DC: विराट कोहली वाली टीम की करिश्माई वापसी से हैरान वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज, कहा- आरसीबी पहले कभी नहीं...

Virat Kohli Angry: अंपायर पर फिर भड़के विराट कोहली, बीच मैच में फैसले को लेकर सुनाई खरी- खोटी, फैंस मचाने लगे हल्ला, VIDEO