IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस के नए कप्तान बनकर मैदान में आने वाने हार्दिक पंड्या को फैंस ने जमकर ट्रोल किया. हार्दिक पंड्या जब-जब मुंबई की जर्सी पहनकर बतौर कप्तान मैदान में आते हैं तो फैन उन्हें बूइंग (चिढ़ाने) करने लगते हैं. इतना ही नहीं स्टैंड्स में बैठकर फैंस हार्दिक की थोड़ी सी गलती पर उन्हें काफी कुछ भला बुरा कहते हैं. हालांकि इन सबके बीच हार्दिक ने हिम्मत नहीं हारी और वह लगातार अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए प्रयासरत हैं. अब हार्दिक के साथ फैंस के इसी तरह के घटिया व्यवहार पर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया.
सौरव गांगुली ने क्या कहा ?
मुंबई के खिलाफ रविवार यानि सात अप्रैल को होने वाले मैच में से पहले दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने हार्दिक पंड्या संग होने वाले बुरे व्यवहार को लेकार कहा,
स्टेडियम में बैठे हुए फैंस को हार्दिक पंड्या को बू नहीं करना चाहिए. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने फैसला लेकर उसे कप्तान बनाया है. इसलिए हमें उसका सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहला कदम रखते ही रोहित शर्मा से मिले, मगर हार्दिक पंड्या...Video