Hardik Pandya Fans Controversy : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर हार्दिक पंड्या जब गुजरात के अहमदाबाद मैदान में उतरे तो फैंस उनके पीछे पड़ गए. मुंबई इंडियंस की टीम को जहां लगातार हार मिल रही थी. वहीं स्टेडियम में बैठे फैंस मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को लगातार बूइंग करते जा रहे थे. जिसमें एक मैच के दौरान टॉस के समय संजय मांजरेकर ने मुंबई के फैंस ने उन्हें ढंग से व्यवहार करने की अपील तक कर डाली थी. हार्दिक और फैंस के बीच जारी इसी विवाद पर अब उनकी टीम के साथी इशान किशन ने चौंकाने वाला बयान दिया है.
इशान किशन ने हार्दिक पंड्या पर क्या कहा ?
आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 सीजन की लगातार दूसरी जीत हासिल की और इसके बाद इशान किशन ने मीडिया में हार्दिक व फैंस को लेकर कहा,
मैं जानता हूं कि इस समय हार्दिक क्या सोच रहे होंगे और वह खुश होंगे कि लोग ऐसा कर रहे हैं. आने वाले मैचों में वह बल्ले से भी जवाब देंगे और फिर लोग उसे चाहने लगेंगे. क्योंकि लोग आपकी मेहनत को समझते हैं और कई बार फैंस काफी कठोर हो जाते हैं. लेकिन अगर आप अच्छा खेलते हैं और ऐसा जताते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तब हालात बदल जाते हैं. ये आज नहीं तो कल नहीं तो परसों सब कुछ जरूर सही हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-