मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर बड़ा आरोप लगा है. हार्दिक पर आईपीएल 2024 के दौरान चोट छुपाने का आरोप लगा है. हार्दिक को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी गेंदबाजी स्टांस में दिक्कत है. वो इसलिए भी अपनी चोट छुपा रहे हैं जिससे वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर न हों. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कहा है कि हार्दिक पंड्या को चोट लगी है लेकिन वो इसे बता नहीं रहे हैं. टूर्नामेंट में उनकी चोट और ज्यादा बढ़ गई है. और इसके चलते वो मुंबई के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं.
हार्दिक नहीं हैं फिट: डूल
बता दें कि हार्दिक पंड्या जब मुंबई इंडियंस के भीतर शामिल नहीं हुए थे तब से लेकर ही कहा जा रहा था कि वो फ्रेंचाइजी के साथ वापस जुड़ने वाले हैं. हार्दिक अक्टूबर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक एक्शन में नहीं थे. वो टखने की चोट से रिकवरी कर रहे थे. हार्दिक ने इसके बाद डोमेस्टिक सीजन भी मिस किया और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी. ऐसे में पूरी तरह फिट होने के बाद ही वो मुंबई के लिए खेलने उतरे. लेकिन अब हार्दिक को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं कि वो मैच में 4 ओवर क्यों नहीं फेंक रहे हैं. ऐसे में इस क्रिकेटर का टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर के तौर पर कैसे चुनाव होगा.
नहीं फेंक रहे हैं पूरे 4 ओवर
हार्दिक ने पहले दो मैचों में मुंबई के लिए गेंदबाजी की. लेकिन इसके बाद उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की. हार्दिक से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब टीम के बाकी गेंदबाज ओवर करवा रहे हैं तो मुझे गेंद फेंकने की जरूरत नहीं है. गुरुवार को भी आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक ने एक ओवर ही फेंका जिसमें उन्हें कुल 13 रन पड़े.
डूलन ने अब हार्दिक को लेकर कहा कि आपने पहले मैच में गेंदबाजी की और इसके बाद आप कह रहे हो कि इसकी जरूरत नहीं है. वो चोटिल हैं. उन्हें कोई दिक्कत है और वो इसे छुपा रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए मुकाबलों में हार्दिक ने कुल 8 ओवर फेंके हैं. तीन मैचों में ही उन्होंने गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला है जबकि उन्हें 11.20 की इकॉनमी से रन पड़े हैं. डूल ने अंत में ये भी कहा कि अगर हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना है तो उन्हें अपने सभी 4 ओवर पूरे करने होंगे.
ये भी पढ़ें :-