IPL 2024 Points Table Update : आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक गौतम गंभीर के मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ही ऐसी टीमें हैं, जिन्हें एक भी हार नहीं मिली है. केकेआर की टीम अभी तक आईपीएल 2024 की अंकतालिका में टॉप पर चल रही थी. लेकिन अब मुंबई को उसके घर में ढेर करने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर से उसका टॉप स्थान छीन लिया है.
मुंबई इंडियंस का हुआ बुरा हाल
आईपीएल 2024 की अंकतालिका में मुंबई के खिलाफ मैच से पहले दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर राजस्थान की टीम नंबर तीन पर थी. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम को 6 विकेट से हराने के बाद राजस्थान ने दो स्थान की छलांग लगाई और तीन मैचों में लगातार जीत की हैट्रिक से उनकी टीम 6 अंकों के साथ नंबर एक पर आ गई है. जबकि केकेआर की टीम अब चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है. वहीं मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरे मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह एकलौती इस सीजन में अभी तक की ऐसी टीम है. जिसे एक भी जीत नहीं मिली है. यही कारण है कि मुंबई की टीम अब सबसे निचले दसवें स्थान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें :-
MI vs RR : हार्दिक पंड्या को टीम के इस खिलाड़ी से मिला सबसे बड़ा धोखा, राजस्थान के खिलाफ मैच में खुल गई पोल
MI vs RR: बाउंड्री पर खड़े थे रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या का नाम लेकर चिल्लाने लगे फैंस, हिटमैन ने एक इशारे से किया शांत, VIDEO