हार्दिक पंड्या का मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में आईपीएल 2024 में आगाज भुलाने लायक रहा था. उनकी कप्तानी में टीम को गुजरात टाइटंस से हार मिली तो उन्हे मैदान में फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा. उऩ्हें कई बार मैच के दौरान बूइंग का सामना करना पड़ा. मुंबई और गुजरात के मुकाबले से कई वीडियो सामने आए थे जिनसे यह भी लगा कि उनके खेमे में सब कुछ ठीक नहीं है. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हार्दिक से अलग-थलग नज़र आए थे. मैच के बाद एक वीडियो सामने आया था जिससे ऐसा लगा कि रोहित हार्दिक को बता रहे थे कि किस तरह की गलतियां मैच के दौरान देखने को मिली. हार्दिक ने अब इस बारे में चुप्पी तोड़ी है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉस के वक्त कहा कि उनकी टीम हर समय सब कुछ सही करना चाहती है. उन्होंने कहा,
हम पॉजीटिव हैं और आगे की चुनौतियों को देख रहे हैं. हम एक ग्रुप के रूप में चाहते हैं कि हर समय सही चीजें करें. हार जीत होती रहेगी लेकिन हम सब पॉजिटिव हैं.
मुंबई में वापसी और कप्तानी पर क्या बोले हार्दिक
हार्दिक से जब पूछा गया कि इस बार उनके पास पिछली बार की तुलना में अलग तरह के रिसॉर्सेज हैं तो वे कैसे मैनेज कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा,
यह जबरदस्त है. मैंने सबसे एक-दो दिन पहले ग्रुप जॉइन कर लिया था. मैं सभी खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताने की कोशिश कर रहा हूं. उन्हें अच्छे से जान रहा हूं. उनकी क्या महत्वकांक्षाएं हैं, वे क्या चाहते हैं जिससे कि मैं उन्हें बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकूं.
हार्दिक का ऐसा रहा आईपीएल सफर
हार्दिक ने 2015 में मुंबई के साथ आईपीएल डेब्यू किया था. 2021 आईपीएल के बाद जब उन्हें रिटेन नहीं किया गया तो वे गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन गए थे. वहां 2022 से 2023 तक कप्तान रहे और टीम को लगातार दो फाइनल में ले गए. इस दौरान 2022 में टीम को चैंपियन भी बनाया था. अब 2024 सीजन से पहले वे फिर से मुंबई में शामिल हो गए और यहां कप्तान बन गए.
ये भी पढ़ें
PSL खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को टाइम से नहीं मिल रहा पैसा? पाकिस्तान बोर्ड ने इस तरह दी सफाई
भारत-पाकिस्तान सीरीज कराने को बेताब है ऑस्ट्रेलिया, ट्राई सीरीज के जरिए दोनों पड़ोसियों को खिलाने की हो रही प्लानिंग!
Sameer rizvi, IPL 2024: 'कहकर गया था पहली गेंद पर छक्का मारूंगा', समीर रिजवी ने वादा किया पूरा तो परिवार ने जमकर मनाया जश्न , Video