SRH vs MI: हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की दिखाई हेकड़ी, आउट होकर डगआउट के पास खड़े हुए तो मलिंगा को छोड़नी पड़ी कुर्सी, देखिए Video

SRH vs MI: हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की दिखाई हेकड़ी, आउट होकर डगआउट के पास खड़े हुए तो मलिंगा को छोड़नी पड़ी कुर्सी, देखिए Video
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद से फैंस के निशाने पर हैं.

Highlights:

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद से फैंस के निशाने पर हैं.

हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच में बूइंग झेलनी पड़ी.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पंड्या के लिए कुछ भी सही नहीं रहा. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला उलटा पड़ा और पैट कमिंस की टीम ने 277 रन स्कोर पर टांग दिए. यह टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस तरह मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड बन गया. जवाब में हार्दिक की टीम 246 रन तक ही पहुंच सकी और 31 रन से मुकाबला गंवा बैठी. मुंबई के कप्तान बैटिंग में भी फ्लॉप रहे. उन्होंने 20 गेंद में केवल 24 रन बनाए. इस मैच में जिन भी बल्लेबाजों ने 20 रन बनाए उनमें उनकी स्ट्राइक रेट सबसे खराब रही. हार्दिक के आउट होकर जाने की एक घटना ने सोशल मीडिया पर नया बवाल काट दिया.

 

SRH vs MI IPL 2024 Scorecard

 

हार्दिक आउट होने के बाद डगआउट के पास रुक गए. वे जहां गए वहां पर पहले से बॉलिंग कोच लसित मलिंगा और बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड बैठे गए थे. हार्दिक टीम के कप्तान थे ऐसे में पोलार्ड उन्हें सीट देने के लिए खड़े होने लगे. लेकिन मलिंगा ने उन्हें रोक दिया और वे खुद उठकर चले गए. हार्दिक ने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की. वे चाहते तो मलिंगा को बैठे रहने के लिए कह सकते थे. लेकिन ऐसा करने के बजाए वे फौरन मलिंगा की जगह बैठ गए औऱ पोलार्ड से बात करने लगे. मलिंगा डग आउट के अंदर जाकर बैठे.

 

 

हार्दिक से नाराज हैं फैंस

 

हार्दिक की इस हरकत ने कई फैंस को सोशल मीडिया पर नाराज कर दिया. उन्होंने उन्हें खरी-खोटी सुनाई. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने की वजह से हार्दिक पहले से ही फैंस के निशाने पर हैं. उन्हें लगातार बूइंग झेलनी पड़ रही है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उनके खिलाफ काफी नारेबाजी हुई थी. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी उन्हें ऐसा ही माहौल देखने को मिला. फैंस ने कई मौकों पर उन्हें बू किया. अब जिस तरह से मलिंगा के सामने उन्होंने हरकत की है इससे वे कई और फैंस के निशाने पर आ सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस फिर हारी तो आकाश अंबानी ने रोहित शर्मा से की मीटिंग, पूर्व कप्तान दिखे नाराज, हार्दिक पंड्या रहे दूर, देखिए Video

IPL इतिहास का महारिकॉर्ड चकनाचूर, सनराइजर्स हैदराबाद ने दनादन धुलाई से बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई इंडियंस ने खाई करारी पिटाई
IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने क्या सरेआम कर दी रोहित शर्मा से अनबन की बात? हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दे दिया बड़ा बयान

IPL 2024: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गेंद के चिथड़े उड़ाए, अंपायर के हाथ में दिखी बॉल की फोटो ने मचाई धूम