IPL 2024 : हार्दिक पंड्या को झेलना पड़ा इरफान पठान का गुस्सा! कहा- उसे टीम का सम्मान तब तक नहीं मिलेगा जब तक वो...

IPL 2024 : हार्दिक पंड्या को झेलना पड़ा इरफान पठान का गुस्सा! कहा- उसे टीम का सम्मान तब तक नहीं मिलेगा जब तक वो...
राजस्थान के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद निराश हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2024 Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या पर बरसे इरफ़ान पठानIPL 2024 Hardik Pandya : उनकी लीडरशिप पर उठाया बड़ा सवाल

IPL 2024 Hardik Pandya : आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान पहली बार कप्तानी करते हुए हार्दिक पंड्या ने गुजरात को खिताब जिताकार अपना दमखम सभी को दिखाया. लेकिन आईपीएल 2024 में जबसे उन्होंने मुंबई इंडियंस की जर्सी दोबारा पहनी है. तबसे हार्दिक पंड्या के दिन लदे नजर आरे हैं. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को जब लगातार तीसरी हार मिली तो सभी उनसे कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दोबारा सौंपने की बात कहने लगे हैं. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी हार्दिक की क्लास लगाते हुए चौंकाने वाला ट्वीट कर डाला.

 

हार्दिक पंड्या ने नहीं की गेंदबाजी 


दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के सामने हार्दिक पंड्या नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए और संकट के समय में 34 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जब 126 रन का ही चेज था तो हार्दिक पंड्या ने अपने सभी गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन खुद गेंदबाजी करते नजर नहीं आए. जबकि इससे पहले दो मुकाबलों में हार्दिक पंड्या ने नई गेंद से गेंदबाजी की थी.

 

 

हार्दिक पंड्या के इसी रवैये को देखकर इरफ़ान पठान ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा,

 

आप हमेशा चाहते हैं कि आपका कप्तान या लीडर हमेशा सबसे कठिन काम करे. लेकिन अगर आपका लीडर वह काम नहीं करता है तो उसे कभी अपनी टीम से सम्मान नहीं मिलेगा.

 

 

हार्दिक के साथ फैंस ने भी किया बुरा बर्ताव 


वहीं बात करें हार्दिक पंड्या की तो जबसे आईपीएल 2024 सीजन के मैदान में वह उतरे हैं. तबसे फैंस ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया है. हार्दिक जब भी मैदान में आते हैं तो फैंस उन्हें बुइंग करते हैं. जिसको लेकर तमाम क्रिकेटर्स हार्दिक पंड्या के समर्थन में उतर चुके हैं और उन्होंने उनके साथ सही तरीके के व्यवहार की अपील भी कर डाली है. जिस कड़ी में राजस्थान के सामने टॉस के समय संजय मांजरेकर ने फैंस ने ढंग से व्यवहार करने की बात कही थी. अब देखना होगा कि रविवार यानि सात अप्रैल को हार्दिक पंड्या दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई को जीत दिला पाते हैं या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, Orange Cap : विराट कोहली और रियान पराग ने 3 मैच में बनाए बराबर रन, फिर भी राजस्थान के बैटर को क्यों मिली ऑरेंज कैप? जानें ये बड़ा कारण

MI vs RR : 'हार्दिक पंड्या को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी', मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद फैंस ने उठाई बड़ी मांग, सोशल मीडिया पर किया हंगामा

MI vs RR : हार्दिक पंड्या को टीम के इस खिलाड़ी से मिला सबसे बड़ा धोखा, राजस्थान के खिलाफ मैच में खुल गई पोल