वेस्ट इंडीज से आने वाले मशहूर कमेंटेटर इयान बिशप की आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के बाद काफी तारीफ हो रही है. उन्होंने इस मैच के दौरान विराट कोहली की 39 गेंद में फिफ्टी पूरी करने की तारीफ की थी. जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें इस बात पर घेरा तो बिशप ने गलती मानी. उन्होंने कहा कि जिस तरह के शब्द उन्होंने इस्तेमाल किए वे टी20 खेल के हिसाब से सही नहीं थे. बिशप के इस तरह से बड़ा दिल दिखाकर माफी मांगने की सब तरफ तारीफ हो रही है. कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 72 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी खेली थी. उन्होंने शतक लगाया था लेकिन यह आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक रहा.
कोहली ने जयपुर में खेले गए मुकाबले में 39 गेंद में 50 रन पूरे किए थे. तब इयान बिशप कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि कोहली ने केवल 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इस बात को लेकर 'Statsiologist' नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा,
बिश ने कमेंट्री में कहा कि कोहली ने केवल 39 गेंद में फिफ्टी पूरी की. आपने मुझे निराश किया इयान बिशप.
शुभम नाम के एक और एक्स यूजर ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,
इयान बिशप ने कहा कि केवल 39 गेंद. विराट के 50 रन पूरा करने के बाद किसी को उससे कहना था कि आईपीएल 20 ओवर का टूर्नामेंट है न कि 50 ओवर का. मुझे पता है कि वे बड़े खिलाड़ियों की तारीफ करने के लिए आपको पैसे देते हैं लेकिन फिर भी बैटिंग ट्रेक पर 39 गेंद में 50 रन की पारी को सराहना मजाक है.
इयान बिशप ने 'Just' शब्द के इस्तेमाल पर क्या कहा
बिशप ने इन दोनों ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने पहले लिखा,
मैं इसके लिए गलती मानता हूं. मुझे पूरी तरह से पता है कि टी20 बैटिंग में किस बात पर जोर रहता है और मेरा वह शब्द इस्तेमाल करना सही नहीं था. मेरे चुने गए शब्द और भाषा को खेल के फॉर्मेट के हिसाब से सटीक होना चाहिए था और आगे से ऐसा रहेगा. माफी मांगता हूं.
मुझ पर भरोसा करो, मुझे पता है कि इस फॉर्मेट में बैटिंग क्या होती है. मेरे चुने गए शब्दों को लेकर मैं गलत था. यह मेरी जिम्मेदारी है. मैं शैतान नहीं हूं... अभी तक तो नहीं. लेकिन फीडबैक के लिए शुक्रिया.
बिशप रहे हैं शानदार क्रिकेटर
56 साल के बिशप कमेंट्री में आने से पहले क्रिकेटर थे. उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 43 टेस्ट, 84 वनडे खेले. इनमें क्रमश: 161 और 118 विकेट लिए. उनका इंटरनेशनल करियर 1988 से 1998 के बीच रहा. कमेंट्री में उन्होंने एक भरोसेमंद चेहरे के रूप में पहचान बनाई है.
ये भी पढ़ें
RR vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने हार के बाद विराट कोहली की बैटिंग को ठहराया जिम्मेदार! बोले- आखिरी ओवर्स में हम...
IPL 2024: एयरपोर्ट पर हेडफोन्स क्यों पहनते हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने खोला राज
World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद फैंस के बर्ताव से चौंक गए थे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, सभी गुस्से...