पंजाब किंग्स के बैटर आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद अहम खुलासा किया है. आशुतोष ने कहा कि टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संजय बांगर के साथ हुई बातचीत के चलते उन्हें फायदा मिला है. आशुतोष ने कहा कि वो नहीं चाहते कि उन्हें लोग सिर्फ बिग हिटर के तौर पर टैग करें. उन्होंने बताया कि मुझे मिडिल ऑर्डर में काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस आता है. अब तक इस बल्लेबाज ने 4 मैचों में 156 रन ठोके हैं. आशुतोष की स्ट्राइक रेट 205 की रही है. मध्यप्रदेश के बैटर ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से कई दिग्गजों को प्रभावित किया है.
आशुतोष की पारी के चलते लक्ष्य के करीब पहुंची पंजाब
आशुतोष की पारी की बात करें तो इस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 28 गेंद पर 61 रन ठोके थे. पंजाब की टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 14 रन हो चुका था. टीम ने मुंबई के खिलाफ 193 रन के लक्ष्य का तकरीबन पीछा कर लिया था. इसमें सबसे अहम योगदान आशुतोष का ही रहा जिन्होंने अपनी पारी के दम पर मुंबई की मैच में वापसी करवाई. लेकिन वो जैसे ही वो 18वें ओवर में आउट हुए मैच मुंबई की तरफ वापस मुड़ गया.
संजय बांगर को दिया क्रेडिट
आशुतोष की पारी देखने के बाद एक चीज तो पक्की है कि आने वाले समय में इस बल्लेबाज की और धांसू पारियां देखने को मिलेंगी. आशुतोष ने मैच के बाद कहा कि संजय सर ने मुझे कहा था कि तुम स्लॉगर नहीं हो. इसलिए अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेलो और फोकस करो. संजय सर के इस छोटे बयान ने मेरी बल्लेबाजी में अहम प्रभाव छोड़ा. मैं एक हार्ड हिटर नहीं हूं. मैं अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता हूं.
ये भी पढ़ें :-