आईपील 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन इससे ठीक पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने बीच में ही आईपीएल छोड़ दिया है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कहा कि उनके घुटने में दिक्कत है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले वो इसे ठीक करना चाहते हैं. लिविंगस्टन को पिछले दो सालों से कई सारी चोटें लगी हैं. लिविंगस्टोन को टूर्नामेंट की शुरुआत में ही चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने कई सारे मैच मिस किए. इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में मौका नहीं दिया. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनकी पजांब की टीम में वापसी हुई लेकिन पंजाब की टीम को हार मिली.
इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
आईपीएल छोड़ने के बाद लिविंगस्टन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, एक और आईपीएल खत्म हो गया. मुझे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने घुटने को ठीक करना जरूरी है. खूब सारा प्यार और सपोर्ट के लिए मैं पंजाब किंग्स का धन्यवाद करना चाहता हूं. टीम के लिहाज से हमारे लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा. लेकिन आईपीएल में मैंने हर मिनट एंजॉय किया.
बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. टीम को 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार मिली है. लिविंगस्टन अब अपने घर पहुंच चुके हैं. लिविंगस्टन टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी घुटने की चोट सीरियस है और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले चार टी20 मुकाबले से पहले पूरी तरह ठीक होना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :