आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से होना है. इसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी टीमें आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई हैं और अलग-अलग कैंपों में खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने टूर्नामेंट के कमेंटेटर्स का ऐलान कर दिया. उसने हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, बांग्ला, कन्नड़ा, मराठी, मलयालम और गुजराती भाषाओं के लिए कमेंटेटर्स की घोषणा की है. स्टार स्पोर्ट्स की ओर से इंटरनेशनल कवरेज के लिए छह विदेशी सितारों को चुना गया है.
स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री पैनल में 19, इंग्लिश में 26, तमिल के लिए 13, तेलुगु में 14, कन्नड़ा के लिए 13, मराठी के लिए पांच, मलयालम के लिए पांच, गुजराती के लिए पांच और बांग्ला के लिए पांच नाम चुने गए हैं. आईपीएल कमेंट्री पैनल में शामिल दिग्गजों के पास 40 आईपीएल खिताब जीतने का अनुभव है तो 13 आईपीएल टीमों के कोच रहे हैं. 18 ने वर्ल्ड कप जीते हुए हैं, 12 इंटरनेशनल टीमों के कप्तान रहे हैं. स्टार के कमेंटेटर्स में भारत के 15 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हैं तो भारत से बाहर के छह देशों के सितारे हैं.
IPL 2024 के हिंदी कमेंटेटर्स
विदेशी सितारों में इमरान ताहिर, माइकल क्लार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड, पॉल कॉलिंगवुड, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू हेडन, जैक कैलिस, ब्रायन लारा और डेल स्टेन जैसे सितारे हैं. अंबाती रायडू, उन्मुक्त चंद, वरुण आरोन, गुरकीरत सिंह मान और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे सितारे पहली बार आईपीएल कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनेंगे.
IPL 2024 में कौन प्रजेंटर होंगे?
स्टार स्पोर्ट्स पर प्रजेंटर के तौर पर जतिन सप्रू, मयंती लैंगर, भावना बालकृष्णन, रूपेश शेट्टी, सुरेन सुंदरम, एरिन हॉलैंड, ग्रेस हेडन, स्वेधा सिंह, नशप्रीत कौर और सिमरन कौर आईपीएल 2024 में नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ें
Exclusive: ध्रुव जुरेल ने टेस्ट में कामयाबी का खोला राज, बोले- 2 दिन में 232 ओवर बैटिंग की, उठा भी नहीं जा रहा था लेकिन...
Rishabh Pant Accident पर दहलाने वाला खुलासा, गर्दन से कमर तक हड्डियां दिख रही थी, रातभर चिल्लाते रहे, पट्टी बांधने में लगे 5 घंटे, 2 बार एनेस्थेसिया दिया
IPL 2024 MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी ने एक हाथ से लगाया दनदनाता छक्का, प्रैक्टिस में बड़े-बड़े शॉट्स से बिखेरा जलवा, देखें Video
Rishabh Pant: 'पहली बार ऋषभ पंत को देखा तो चौंक गया, दर्द के चलते रो और चिल्ला रहा था क्रिकेटर', जानें NCA फिजियो ने क्या बताया, VIDEO