IPL 2024 MS Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कई प्रैक्टिस मैच में अपने हाथ खोलते नजर आए. धोनी के इसी एक प्रैक्टिस मैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह लंबे-लंबे छक्के मारते नजर आ रहे हैं. धोनी अब अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को छठवां खिताब दिलाने के लिए मैदान में उतरेंगे.
चेन्नई के चेपॉक मैदान पर धोनी ने ओपन प्रैक्टिस के दौरान पहले लेग साइड की तरफ शानदार सिक्स लगाया. इसके बाद ऑफ स्टंप और फिर सामने की तरफ गगनचुम्बी छक्का धोनी ने एक हाथ से मारा. धोनी के इन्हीं बेजोड़ शॉट्स का वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ें :-