IPL 2024 MS Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कई प्रैक्टिस मैच में अपने हाथ खोलते नजर आए. धोनी के इसी एक प्रैक्टिस मैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह लंबे-लंबे छक्के मारते नजर आ रहे हैं. धोनी अब अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को छठवां खिताब दिलाने के लिए मैदान में उतरेंगे.
प्रैक्टिस में बरसाए दनादन छक्के
चेन्नई के चेपॉक मैदान पर धोनी ने ओपन प्रैक्टिस के दौरान पहले लेग साइड की तरफ शानदार सिक्स लगाया. इसके बाद ऑफ स्टंप और फिर सामने की तरफ गगनचुम्बी छक्का धोनी ने एक हाथ से मारा. धोनी के इन्हीं बेजोड़ शॉट्स का वीडियो सामने आया है.
250 IPL मैच खेल चुके हैं धोनी
42 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी के लिए पिछला 2023 आईपीएल सीजन आखिरी माना जा रहा था. इसके चलते धोनी आईपीएल 2023 के दौरान जिस भी मैदान में खेलने जा रहे थे वहां के स्टैंड्स फैंस से खचाखच भरे होते थे. लेकिन धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को आईपीएल का पांचवां खिताब जिताने के बाद भी संन्यास नहीं लिया और खेलने की इच्छा जता डाली. जिस कारण ये सीजन भी धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है, इस पर भी चर्चा जारी है लेकिन कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है कि धोनी कब रिटायर होंगे. हालांकि मैदान में वापसी से वह बतौर कप्तान 22 मार्च को आईपीएल 2024 सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी के सामने जीत दिलाना चाहेंगे. धोनी अभी तक आईपीएल के 250 मैचों में 5082 रन बना चुके हैं. अगर धोनी चेन्नई को आईपीएल का छठवां खिताब दिलाते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक खिताब अपनी टीम को जिताने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. अभी तक 5-5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और धोनी के नाम है.
ये भी पढ़ें :-