लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी बार हरा दिया. पहले अपने घर में और फिर दूसरी बार चेन्नई को उसके घर में लखनऊ ने हराया. दोनों के बीच खेले गए सीजन के 39वें मुकाबले में लखनऊ ने 6 विकेट से जीत हासिल की. येलो रंग में रंगे स्टेडियम में लखनऊ के प्लेयर्स छा गए. जीत के बाद लखनऊ ने चेन्नई के जख्मों पर भी नमक छिड़कने का काम किया. जीत के साथ लखनऊ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा-
MS ने अपने अंदाज में मैच खत्म कर दिया
लखनऊ के इस पोस्ट ने चेन्नई और फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया. दरअसल पूरा स्टेडियम उस पल का इंतजार कर रहा था, जब एमएस धोनी अपने अंदाज में मैच को फिनिश करें. स्टेडियम में भी उनके नाम की नारेबाजी हो रही थी. एमएस ने मैच भी अपने अंदाज में खत्म किया. चेन्नई के मैदान पर एमएस का बल्ला गरजा, मगर ये एमएस चेन्नई के एमएस धोनी नहीं, बल्कि लखनऊ के एमएस यानी मार्कस स्टोइनिस थे. जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: