IPL 2024: CSK के कप्‍तान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले ही क्‍यों मान ली हार? गायकवाड़ ने कहा- मुझे काम करने...

IPL 2024: CSK के कप्‍तान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले ही क्‍यों मान ली हार?  गायकवाड़ ने कहा- मुझे काम करने...
लखनऊ के खिलाफ टॉस में सिक्‍का उछालते गायकवाड़ (बाएं)

Highlights:

IPL 2024: चेन्‍नई ने लखनऊ के खिलाफ गंवाया टॉस

Ruturaj Gaikwad: गायकवाड़ एक बार फिर टॉस हारने से निराश हैं

आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर किंग्‍स की टीम मैदान पर आमने- सामने है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कप्‍तान केएल राहुल ने अपने फैसले के पीछे वजह बताते हुए कि उन्‍होंने ड्यू के चलते चेन्‍नई को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया है. वहीं चेन्‍नई के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मुकाबला शुरू होने से पहले ही हार मान ली. दरअसल गायकवाड़ एक बार फिर टॉस हार गए. उन्‍होंने यहीं पर हार मान ली और उनका कहना है कि उन्हें टॉस पर काम की जरूरत है, क्‍योंकि इससे फर्क पड़ता है.

 

टॉस गंवाने पर चेन्‍नई के कप्‍तान ने कहा- 

 

कुछ अलग नहीं है, मगर टॉस से फर्क पड़ता है. मुझे टॉस पर काम करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि मैं लगातार सात टॉस हार गया हूं. (चेन्‍नई पहले लगातार चार और अब लगातार तीन टॉस हारी )


चेन्‍नई ने 8 में से जीता एक टॉस 

चेन्‍नई की टीम इस मुकाबले से पहले सात मैचों में 4 जीत और तीन हार के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. चेन्‍नई का ये 8वां मुकाबला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच खेलने वाली चेन्‍नई इसके बाद गुजरात टाइटंस, दिल्‍ली कैपिटल्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स , मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरी. 

 

चेन्‍नई ने इनमें से सिर्फ केकेआर के खिलाफ ही टॉस जीता था. जबकि लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी उसने टॉस गंवा दिया था और फिर आठ विकेट से मैच ही गंवा दिया. चेन्‍नई ने केएल राहुल की टीम के खिलाफ पिछला मैच उनके घर में खेला था, जबकि अब वो अपने घर में लखनऊ के खिलाफ खेल रही है, मगर गायकवाड़ अपने घर में भी टॉस हार गए.  

 

ये भी पढ़ें:

CSK vs LSG: 'धोनी जब एंट्री करते हैं तो फैंस का शोर मुझे पसंद नहीं आता, मैं ब्लॉक कर देता हूं', CSK के ऑलराउंडर का बड़ा बयान

National T20 Cricket Tournament:इस गेंदबाज ने एक ओवर में मचाई तबाही, बिना रन दिए हैट्रिक समेत लिए चार विकेट, फिर भी हार गई टीम

KKR vs RCB: विराट कोहली के नए वीडियो से खेलभावना पर उठे सवाल, नो बॉल विवाद के बाद अंपायर के साथ की थी ऐसी हरकत, VIDEO