GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्‍स के टारगेट पर प्लेऑफ का टिकट, गुजरात के पास हिसाब बराबर करने का मौका , जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE Streaming

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्‍स के टारगेट पर प्लेऑफ का टिकट, गुजरात के पास हिसाब बराबर करने का मौका , जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE Streaming
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ (बाएं) और गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल (दाएं)

Story Highlights:

GT vs CSK: पिछले सीजन के फाइनलिस्ट गुजरात-चेन्नई के बीच मुकाबला

GT vs CSK: गुजरात-चेन्नई बराबरी पर, दोनों ने जीते 3-3 मैच

आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबलें में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. चेन्नई की नजर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर है तो वहीं गुजरात चेन्नई से अपने पिछले मैच का बदला लेने उतरेगी, जहां उसे एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. 7वें मैच में चेन्नई के 206 रनों का पीछा करते हुए गुजरात सिर्फ 143 रन ही बना पाई थी.  

पॉइंट टेबल में में चेन्नई सुपर किंग्स 11 में 6 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है. वहीं गुजरात ने अपने 11 में 4 मैच जीतकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. गुजरात इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. 
 

GT vs CSK का हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ओवरऑल कुल 6 मुकाबले खेले गए. इसमें दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है. दोनों ने बराबर 3- 3 मैच जीते. अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकार्ड देखा जाए तो यहां भी दोनों टीम बराबरी पर है. इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबलें हुए हैं जिसमें गुजरात-चेन्नई ने 1-1 मैच जीता है.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्‍क्‍वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवीद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्ष्णा और समीर रिजवी.

 

ये भी पढ़ें-

रबाडा के लाइव इंटरव्‍यू में विराट कोहली करने लगे डांस, बीच शो में की जबरदस्‍त एंट्री, PBKS vs RCB मैच से पहले मजेदार Video वायरल

Bajrang Punia suspended: बजरंग पूनिया को नाडा के बाद इंटरनेशनल रेसलिंग बॉडी ने भी किया सस्‍पेंड, स्‍टार पहलवान ने विदेश में ट्रेनिंग से भी किया इनकार

बाबर की विस्‍फोटक फिफ्टी, मैदान पर चौके- छक्‍कों की लगा दी झड़ी, टीम को दिलाई 9 विकेट से शानदार जीत