आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबलें में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. चेन्नई की नजर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर है तो वहीं गुजरात चेन्नई से अपने पिछले मैच का बदला लेने उतरेगी, जहां उसे एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. 7वें मैच में चेन्नई के 206 रनों का पीछा करते हुए गुजरात सिर्फ 143 रन ही बना पाई थी.
पॉइंट टेबल में में चेन्नई सुपर किंग्स 11 में 6 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है. वहीं गुजरात ने अपने 11 में 4 मैच जीतकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. गुजरात इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है.
GT vs CSK का हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ओवरऑल कुल 6 मुकाबले खेले गए. इसमें दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है. दोनों ने बराबर 3- 3 मैच जीते. अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकार्ड देखा जाए तो यहां भी दोनों टीम बराबरी पर है. इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबलें हुए हैं जिसमें गुजरात-चेन्नई ने 1-1 मैच जीता है.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवीद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्ष्णा और समीर रिजवी.
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुतार.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच IPL 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच आईपीएल 2024 का 59 वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच मैच 10 मई को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी ?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free Online Streaming) एप पर होगी
ये भी पढ़ें-
बाबर की विस्फोटक फिफ्टी, मैदान पर चौके- छक्कों की लगा दी झड़ी, टीम को दिलाई 9 विकेट से शानदार जीत