बाबर की विस्‍फोटक फिफ्टी, मैदान पर चौके- छक्‍कों की लगा दी झड़ी, टीम को दिलाई 9 विकेट से शानदार जीत

बाबर की विस्‍फोटक फिफ्टी,  मैदान पर चौके- छक्‍कों की लगा दी झड़ी, टीम को दिलाई 9 विकेट से शानदार जीत
बाबर ने 49 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

Story Highlights:

बाबर ने नॉटआउट 71 रन बनाए

बाबर के बल्‍ले से निकला विनिंग सिक्‍स

बाबर की विस्‍फोटक फिफ्टी के दम पर हॉन्‍ग कॉन्‍ग ऑल स्‍टार्स 50 ओवर सीरीज में कॉवलून लायंस ने नौ विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली. लॉयंस के बाबर हयात ने अपनी तूफानी पारी में चौके छक्‍कों की बारिश करके टीम को शानदार जीत दिला दी. उन्‍होंने 66 गेंदों में 71 रन की नॉटआउट पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके और 4 छक्‍के लगाए. उन्‍होंने 49 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी हॉन्‍ग कॉन्‍ग की टीम ने लॉयंस के अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 37.2 ओवर में 179 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 

ये भी पढ़ें-

IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?

'मुंबई इंडियंस को छोड़ केकेआर में जा सकते हैं रोहित शर्मा', MI के पूर्व कप्‍तान के भविष्‍य पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का बड़ा बयान

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी को लेकर सीनियर प्‍लेयर्स की मीटिंग, मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में भी बढ़ी टेंशन