Bajrang Punia suspended: बजरंग पूनिया को नाडा के बाद इंटरनेशनल रेसलिंग बॉडी ने भी किया सस्‍पेंड, स्‍टार पहलवान ने विदेश में ट्रेनिंग से भी किया इनकार

Bajrang Punia suspended: बजरंग पूनिया को नाडा के बाद इंटरनेशनल रेसलिंग बॉडी ने भी किया सस्‍पेंड, स्‍टार पहलवान ने विदेश में ट्रेनिंग से भी किया इनकार
बजरंग पूनिया सस्‍पेंड

Highlights:

Bajrang Punia suspended: बजरंग पूनिया को पिछले महीने नाडा ने सस्‍पेंड किया था

Bajrang Punia suspended: वर्ल्‍ड रेसलिंग ने साल के आखिर तक के लिए बजरंग को किया सस्‍पेंड

स्‍टार भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को नाडा के बाद कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था यूनाइटेड वर्ल्‍ड रेसलिंग (UWW) ने भी सस्‍पेंड कर दिया है. यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डोप परीक्षण कराने के लिए इनकार करने पर बजरंग को साल के अंत तक निलंबित किया. हालांकि हैरानी भरा ये है कि नाडा के निर्णय की जानकारी होने के बावजूद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बजरंग की विदेश में ट्रेनिंग के लिए लगभग नौ लाख रुपये की राशि स्वीकृत की. हालांकि वो अब विदेश में ट्रेनिंग के लिए नहीं जा रहे हैं.

 

ओलिंपिक मेडलिस्‍ट बजरंग को नाडा ने बीते दिनों निलंबित किया था. इससे पहले उन्‍हें 18 अप्रैल को रहने के स्थान संबंधी नियम के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया था. टोक्‍यो ओलिंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट बजरंग ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्‍होंने डोप टेस्‍ट से मना नहीं किया था. उन्‍होंने डोप नियंत्रण अधिकारी से सिर्फ इतना पूछा कि वो नमूना के लिए लाई गई ‘एक्सपायर्ड किट’ के बारे में विस्तार से बताए.

 

बजरंग को निलंबन की नहीं मिली जानकारी

बजरंग ने पीटीआई को बताया कि उन्हें यूडब्ल्यूडब्ल्यू से निलंबन के बारे में कोई सूचना नहीं मिली, लेकिन वैश्विक संचालन संस्था ने अपनी आंतरिक प्रणाली में अपडेट करते हुए स्पष्ट तौर पर जिक्र किया है कि वह निलंबित हैं.  बजरंग के अपडेट परिचय के अनुसार-

 

उपरोक्त कारण से 31 दिसंबर 2024 तक निलंबित

 

इसमें कहा गया है- 

 

कथित एडीआरवी (डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन) के लिए नाडा भारत की तरफ से अस्थाई तौर पर निलंबित.


 

साइ ने स्‍वीकृ‍त किए थे करीब 9 लाख रुपये

दिलचस्‍प बात ये है कि मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) को 25 अप्रैल की उसकी बैठक में सूचित बताया गया था कि बजरंग को रूस के दागेस्तान में 28 मई से ट्रेनिंग के उनके प्रस्ताव के लिए फ्लाइट किराए के अलावा आठ लाख 82 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं. एमओसी बैठक की जानकारी के अनुसार बजरंग का शुरुआती प्रस्ताव 24 अप्रैल से 35 दिवसीय ट्रेनिंग का था, लेकिन फिर उन्‍होंने 24 अप्रैल 2024 से 28 मई 2024 तक टालने का फैसला किया. बजरंग ने पुष्टि की है कि उन्होंने साइ को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था. उन्होंने साथ ही कहा कि उनका वकील नाडा को जवाब देगा.  उन्होंने कहा-

 

मैं हैरान हूं कि साइ ने इसे स्वीकृति दे दी. मैंने असल में अपनी योजना रद्द कर दी है. मैं अब ट्रेनिंग के लिए कहीं नहीं जा रहा.

 

ये भी पढ़ें-

बाबर की विस्‍फोटक फिफ्टी, मैदान पर चौके- छक्‍कों की लगा दी झड़ी, टीम को दिलाई 9 विकेट से शानदार जीत

IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?

'मुंबई इंडियंस को छोड़ केकेआर में जा सकते हैं रोहित शर्मा', MI के पूर्व कप्‍तान के भविष्‍य पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का बड़ा बयान