IPL 2024: हार्दिक पंड्या 34 रन बनाकर जीरो पर आउट होने वाले रोहित शर्मा के पास पहुंचे, दोनों के बीच जबरदस्‍त घमासान, MI vs RR मैच के बाद बदली तस्‍वीर

IPL 2024: हार्दिक पंड्या 34 रन बनाकर जीरो पर आउट होने वाले रोहित शर्मा के पास पहुंचे, दोनों के बीच जबरदस्‍त घमासान,  MI vs RR मैच के बाद बदली तस्‍वीर
रियान पराग (बाएं) को जीत की बधाई देते हार्दिक‍ पंड्या (दाएं)

Story Highlights:

Hardik pandya, IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 34 रन बनाए

Rohit sharma, IPL 2024: रोहित शर्मा तीसरे मैच में जीरो पर आउट हो गए

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में पहली जीत की तलाश में है. हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस शुरुआती तीनों मैच गंवा चुकी है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ घर में भी वो जीत की पटरी पर नहीं लौट पाई. मुंबई को राजस्थान ने 6 विकेट से हराया. इस हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी की जमकर आलोचना हो रही है. उन्‍हें कप्‍तानी से हटाए जाने की भी मांग होने लगी है. 

दरअसल पांच बार की चैंपियन मुंबई ने इस सीजन से पहले पंड्या को गुजरात से ट्रेड किया था और उन्‍हें रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी थी, जिस वजह से फ्रेंचाइजी को फैंस की काफी नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ अभी तक पंड्या भी फैंस को जीत का तोहफा नहीं पाए हैं. जीत तो दूर वो फॉर्म में भी नजर नहीं आ रहे. 
 

राजस्‍थान के खिलाफ पंड्या के बल्‍ले से सबसे ज्‍यादा रन

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो ना तो पंड्या का बल्‍ला चला और ना ही वो गेंद से कमाल दिखा पाए. राजस्‍थान के खिलाफ उन्‍होंने कुछ रन बनाए. उन्‍होंने राजस्‍थान के खिलाफ मुंबई के लिए सबसे ज्‍यादा 34 रन बनाए थे. इस पारी के बाद वो रोहित शर्मा के करीब पहुंच गए. अब रोहित और पंड्या के बीच एक अलग ही घमासान मचा हुआ है.  

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: 'रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान', भारतीय क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान, कहा-माहौल सही नहीं, सुनकर सहवाग हुए दंग, देखें Video

MI vs RR : हार्दिक पंड्या को टीम के इस खिलाड़ी से मिला सबसे बड़ा धोखा, राजस्थान के खिलाफ मैच में खुल गई पोल

World Cup 2011: भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले तीन प्‍लेयर्स IPL 2024 में भिड़े, 13 साल पहले मिलकर खत्‍म किया था हिन्‍दुस्‍तान का इंतजार