RCB vs DC: विराट कोहली ने की ईशांत शर्मा की पिटाई तो पुराने दोस्त ने आउट कर लिया बदला, पूर्व कप्तान की उड़ाई खिल्ली, VIDEO

RCB vs DC: विराट कोहली ने की ईशांत शर्मा की पिटाई तो पुराने दोस्त ने आउट कर लिया बदला, पूर्व कप्तान की उड़ाई खिल्ली, VIDEO
विराट कोहली के साथ मजे लेते इशांत शर्मा

Story Highlights:

Virat Kohli- Ishant: विराट कोहली ने इशांत को छ्क्का मारने के बाद चिढ़ाया

Virat Kohli- Ishant: लेकिन इशांत ने विराट को विकेट लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. ऐसे में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ओपन के लिए आए. वहीं दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में ओपन के लिए इशांत शर्मा आए. इशांत और विराट के आमना सामना होते ही फैंस चिल्लाने लगे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सभी जानते हैं कि दोनों बचपन के दोस्त हैं और दोनों दिल्ली से आते हैं. गेंदबाजी के दौरान पहले विराट कोहली ने इशांत पर हमला बोला. वहीं बाद में इशांत ने विराट कोहली का विकेट लेकर खूब जश्न मनाया और उन्हें चिढ़ाया भी. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

इशांत ने किया विराट को आउट


इशांत शर्मा के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का मारा. इसके बाद इशांत शर्मा चौथे ओवर में फिर विराट के सामने आए और विराट ने पहले दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का मारा और फिर इशांत के मजे लेने लगे. हालांकि इशांत ने विराट को चौथी गेंद पर आउट कर दिया. इशांत ने बाहर की तरफ गेंद डाली और विराट के बल्ले का किनारा लगा और वो विकेटकीपर को कैच दे बैठे.

 

मैच की बात करें तो विराट कोहली ने 13 गेंद पर 27 रन बनाए. वहीं फाफ डुप्लेसी ने सिर्फ 6 रन ही बनाए. इसके अलावा विल जैक्स का बल्ला चला और इस बल्लेबाज ने 29 गेंद पर 41 रन ठोके. हालांकि सबसे धांसू बल्लेबाजी रजत पाटीदार ने किया. रजत ने 32 गेंद पर 52 रन ठोके. बेंगलुरु की टीम 19वें ओवर में 176 का स्कोर पार कर चुकी थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा