जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन पर तीन विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप सज गई है. वहीं युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं. मुंबई और पंजाब के मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में तीन बदलाव हुए.
बुमराह के टॉप पर पहुंचने के साथ ही गेराल्ड कोएत्जिया और कगिसो रबाडा की भी टॉप 5 में एंट्री हो गई है. उनकी एंट्री से चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस इस रेस से बाहर हो गए हैं.
Jasprit Bumrah (MI): मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 7 मैचों में 5.96 की इकॉनमी से कुल 13 विकेट हो गए हैं. उनका औसत 12.92 का है. वो पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं.
Gerald Coetzee (MI): मुंबई के गेराल्ड कोएत्जिया ने भी पंजाब के खिलाफ 32 रन पर तीन विकेट लेकर टॉप 5 में एंट्री कर ली है. 7 मैचों में 9.92 की इकॉनमी से 12 विकेट लेकर वो तीसरे नंबर पर है. उनका औसत 21.91 का है.
Khaleel Ahmed (DC): खलील अहमद के नाम 7 मैचों में 8.17 की इकॉनमी से कुल 10 विकेट है. उनका औसत 22.90 का है. वो इस रेस में चौथे नंबर पर फिसल गए हैं.
Kagiso Rabada (PBKS): पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा को मुंबई के खिलाफ एक सफलता मिली. इसी के साथ वो 7 मैचों में 8.77 की इकॉनमी से 10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें :-