IPL 2024: रोहित शर्मा- अभिषेक नायर के वायरल वीडियो पर KKR के सीईओ ने दी सफाई, फ्रेंचाइजी के डिलीट करने पर मचा था बवाल

IPL 2024: रोहित शर्मा- अभिषेक नायर के वायरल वीडियो पर KKR के सीईओ ने दी सफाई, फ्रेंचाइजी के डिलीट करने पर मचा था बवाल
मैच के बाद एक दूसरे से बात करते रोहित शर्मा और अभिषेक नायर

Highlights:

KKR Ceo on Rohit: केकेआर के सीईओ ने रोहित- नायर के वीडियो पर सफाई दी है

KKR Ceo on Rohit: वेंकी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और दोनों कुछ और बात कर रहे थे

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार 11 मई को टक्कर हुई थी. इस टक्कर के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी. ये वीडियो कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने शेयर किया था. इस वीडियो में केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बात करते दिखे थे. बता दें कि रोहित शर्मा को जब से मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया गया है तब से ही फ्रेंचाइजी विवादों के घेरे में है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बन चुकी है.

 

मुंबई हो चुकी है प्लेऑफ्स से बाहर


हार्दिक पंड्या को उस वक्त मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था जब ट्रेड डील के बाद गुजरात टाइटंस से ये खिलाड़ी सीधे मुंबई आया था. हार्दिक ने साल 2022 मेगा नीलामी के दौरान मुंबई का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद वो साल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया. वहीं साल 2023 में पंड्या की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी.

 

मुंबई ने जब से रोहित से कप्तानी छीनी है तब से रोहित ने फ्रेंचाइजी या फिर किसी और चीज को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन रोहित की कप्तानी ने एक बार जरूरत इंस्टाग्राम पर कमेंट किया था. लेकिन मुंबई- केकेआर के मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को अभिषेक नायर के साथ बातचीत करते देखा गया था. इसमें रोहित कह रहे थे कि, एक एक चीज बदल रही है. वो उनके ऊपर है. मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देता. जो भी है वो मेरा घर है भाई. वो मंदिर है जिसे मैंने बनवाया है. भाई मेरा क्या. मेरा तो लास्ट है.

 

सीईओ ने दी सफाई


लेकिन अब केकेकआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने सबकुछ साफ कर दिया है और कहा है कि रोहित केकेआर में शामिल होंगे ये सब झूठ है. अभिषेक और रोहित काफी लंबे समय से दोस्त हैं. मुझे तो इसके बार में पता भी नहीं था. वो लंबे समय से दोस्त हैं और वो बात कर रहे थे. किसी ने गलत अफवाह उड़ाई है. मैंने दोनों से बात की. दोनों उस दौरान कुछ और बात कर रहे थे. कुछ लोगों के पास ज्यादा ही खाली समय है.
 

ये भी पढ़ें-

संजीव गोयनका ने सरेआम डांटने के बाद केएल राहुल को मनाया, घर बुलाकर की जमकर खातिरदारी, सामने आई अंदर की स्पेशल तस्वीरें

गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को कोसने वाले डिविलियर्स-पीटरसन की बखिया उधेड़ी, बोले- बहुत ही घटिया...

T20 World Cup Squads: 20 में से 19 टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस एक देश का मामला फंसा, जानिए क्यों