IPL 2024: कोलकाता नहीं पहुंच पाए KKR के खिलाड़ी, फ्लाइट की दिक्कत के चलते इस शहर में बितानी पड़ी रात

IPL 2024: कोलकाता नहीं पहुंच पाए KKR के खिलाड़ी, फ्लाइट की दिक्कत के चलते इस शहर में बितानी पड़ी रात
फ्लाइट में फोन पर बात करते नीतिश राणा और फोन चलाते केकेआर के अन्य खिलाड़ी

Highlights:

KKR Flight Delay: कोलकाता के खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

KKR Flight Delay: खराब मौसम के चलते चार्टर फ्लाइट कोलकाता में लैंड नहीं कर पाई

KKR Flight Delay: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लखनऊ के बाद जैसे ही फ्लाइट में चढ़ी टीम की किस्मत ने धोखा दे दिया. टीम को वापस कोलकाता पहुंचना था लेकिन खराब मौसम और फ्लाइट की दिक्कत के चलते खिलाड़ियों को वाराणसी में ही रात बितानी पड़ी. चार्टर फ्लाइट का रूट कई बार बदला गया. श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने लखनऊ को 98 रन से हराया था. लेकिन मंगलवार की रात 3 बजे तक खिलाड़ी फंसे रहे.

 

केकेआर की फ्लाइट को 6 मई को कोलकाता में लैंड करना था. लेकिन पहले रूट को बदलकर गुवाहाटी कर दिया गया. ऐसा खराब मौसम को देखकर किया गया. इसके बाद फ्लाइट ने फिर कोलकाता में लैंड करने की कोशिश की लेकिन दूसरी बार भी फ्लाइट की कोशिश नाकाम रही. इसके बाद फ्लाइट को वापस यूपी की तरफ मोड़ दिया गया और खिलाड़ियों को एक रात वाराणसी में रात बितानी पड़ी.

 

 

 

क्या,  कब और कैसे हुआ?

 

  • कोलाकाता नाइट राइडर्स की चार्टर फ्लाइट ने सबसे पहले 6 मई को शाम को लखनऊ से उड़ान भरी

 

  • इसके बाद कोलकाता में खराब मौसम के चलते इसे गुवाहाटी की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया

 

  • केकेआर की फ्लाइट फिर गुवाहाटी में लैंड हुई और फिर कुछ समय तक पट्टी पर ही फ्लाइट के भीतर खिलाड़ी बैठे रहे

 

  • अंत में मौसम न सुधरने के चलते खिलाड़ियों की फ्लाइट को फिर बनारस की तरफ मोड़ दिया गया.

 

मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में सोमवार को काफी भारी बारिश हुई. इस बारिश से कोलकाता के लोगों को राहत मिली. लेकिन इस मौसम ने खिलाड़ियों को काफी तंग किया. हालांकि मौसम ठंडा हो चुका है और कोलकाता के खिलाड़ियों को आने वाले मैचों में खेलने में आसानी महसूस हो सकती है. टीम के प्रदर्शन की बात करें तो गौतम गंभीर के मेंटोर बनने के बाद टीम धांसू प्रदर्शन कर रही है. कोलकाता की टीम ने 11 मैचों में 8 मैच जीत लिए हैं और 3 मैच गंवाए हैं. टीम पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. टीम के कुल 16 पाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. सबकुछ सही रहा तो कोलकाता की टीम कमाल दिखा सकती है और खिताब अपने नाम कर सकती है. 

 

ये भी पढ़ें:

जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दिया बयान, कहा- हम लोगों के बीच बातचीत...

Dhoni Muscle Tear: एमएस धोनी गहरी चोट के चलते नीचे कर रहे हैं बल्लेबाजी, दवाई के सहारे खेल रहे हैं मैच, तेज दौड़ना नामुमकिन

MI vs SRH: रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम के भीतर रोते हुए आए नजर, आउट होने के बाद का VIDEO वायरल, फैंस की बढ़ी चिंता