LSG vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीजन उसके घर में पहली हार का स्वाद चखाया. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए थे. इसके बाद आईपीएल डेब्यू करने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क ने पहले ही मैच में धमाका किया और ताबड़तोड़ 55 रनों की पारी से दिल्ली को 6 विकेट से जीत दिलाई. दिल्ली ने आईपीएल इतिहास में पहली बार लखनऊ के सामने जीत दर्ज की तो लखनऊ की टीम पहली बार 160 या उससे अधिक का स्कोर बनाकर अपने घर में हारी. दिल्ली की ये छठवें मैच में दूसरी जीत जबकि लखनऊ की पांचवें मैच में इस सीजन दूसरी हार है. ऋषभ पंत वाली टीम के लिए तीन मैच बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट झटके. जिससे लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.
94 पर गिरे सात विकेट
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन क्विंटन डी कॉक 13 गेंदों में चार चौके से 19 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने 22 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 39 रन की पारी खेली और तीन मैच बाद दिल्ली के लिए वापसी करने वाले कुलदीप यादव का शिकार बन गए. जबकि राहुल के अलावा देवदत्त पडिक्कल (3), निकोलस पूरन (0), मार्कस स्टोइनिस (8) और दीपक हुड्डा (10) ये सभी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे लखनऊ के 94 रन में सात विकेट गिर चुके थे.
63 रन पर दिल्ली के गिरे दो विकेट
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आठ रन ही बना सके. लेकिन इसके बाद आईपीएल में डेब्यू करने आए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने पृथ्वी शॉ के साथ टीम को संकट से आगे निकाला. जैक और पृथ्वी ने लखनऊ के गेंदबाजों का बहादुरी से सामना किया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई लेकिन तभी 22 गेंदों में 6 चौके से 32 रन बनाकर पृथ्वी शॉ चलते बने और दिल्ली को 63 रन पर दूसरा झटका लगा.
जैक ने डेब्यू मैच में किया धमाका
शॉ के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और दूसरे छोर पर पहला मैच खेलने वाले जैक ने 31 गेंदों में दो चौके व 5 छक्के से फिफ्टी जड़कर दिल्ली के लिए चेज को आसान बना दिया था. पंत और जैक के बीच 73 रन की साझेदारी हो चुकी थी तभी दिल्ली की जीत के करीब जैक 35 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 55 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान पंत भी नाबाद नहीं आ सके और जब टीम को 27 गेंद में 22 रन की दरकार थी. तभी पंत 24 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 41 रन बनाकर बिश्नोई का शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद जीत की औपचारिकता को ट्रिस्टन स्टब्स (15 रन) और शाई हॉप (11 रन) ने मिलकर पूरा कर डाला. दिल्ली ने 18.1 ओवरों में चार विकेट पर 170 रन बनाने के साथ 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला. जबकि लखनऊ के सबसे अधिक दो विकेट रवि बिश्नोई ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-