मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. वो अब बस सम्मान बचाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरी. जहां आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला हार्दिक पंड्या की टीम के लिए सम्मान बचाने एक मौका है, वहीं पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद की नजर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को और मजबूत करने पर है. हालांकि इस अहम मुकाबले में टॉस हैदराबाद के पक्ष में नहीं रहा और कमिंस टॉस हार गए. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बैटिंग का न्यौता दिया.
टॉस हारने के बाद कमिंस ने मुंबई इंडियंस के फैंस को ललकारा. दरअसल मुकाबला मुंबई के घर वानखेड़े में खेला जा रहा है, जहां फैंस अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे हुए है. मुंबई के फैंस के कारण पूरा स्टेडियम नीले रंग में रंगा नजर आ रहा है. स्टेडियम में मुंबई के समर्थन को देखकर कमिंस ने कहा-
मुझे लगता है कि स्टैंड में बहुत ज्यादा नीलापन है, शोर होने वाला है.
फैंस को शांत कराना चाहते हैं कमिंस?
अब कमिंस के इस बयान के सोशल मीडिया पर एक ही मतलब निकाला जाने लगा. उनके इस बयान का वहीं मतलब निकाला जा रहा है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले कहा था. उन्होंने कहा था कि वो भारतीय फैंस को फाइनल में शांत करा देंगे. अब मुंबई के खिलाफ उनके बयान को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो सीधे तौर पर तो नहीं, मगर घुमा फिराकर यही कर रहे हैं कि वो फैंस को शांत कराना चाहते हैं.
मुंबई इंडियंस की Playing XI :- इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
सनराइजर्स हैदराबाद की Playing XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानेसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
ये भी पढ़ें;