IPL 2024 Orange Cap-Purple Cap: ट्रेविस हेड के तूफान से कोहली की ऑरेंज कैप पर मंडराया खतरा, पर्पल कैप पर हर्षल पटेल की नजर

IPL 2024 Orange Cap-Purple Cap: ट्रेविस हेड के तूफान से कोहली की ऑरेंज कैप पर मंडराया खतरा,  पर्पल कैप पर हर्षल पटेल की नजर
लखनऊ के खिलाफ शॉट लगाते ट्रेविस हेड

Highlights:

IPL 2024 Orange Cap -Purple Cap: विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार

IPL 2024 Orange Cap -Purple Cap: हर्षल पटेल बन सकते है पर्पल कैप होल्डर

आईपीएल 2024 में ऑरेंज-पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर जारी है. टी20 फॉर्मेट में बड़े से बड़ा रिकार्ड तोड़ रही हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के तूफान से विराट कोहली की ऑरेंज कैप पर खतरा मंडराने लगा हैं. हेड की पारी के दम पर हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की.  हेड ने 30 गेंदों में नॉटआउट 89 रन बनाए. जिसके बाद ऑरेंज कैप की रेस में वो तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं गुरुवार को पर्पल कैप सूची में बड़ा फेर बदल हो सकता है. पंजाब-बेंगलुरु के बीच मुकाबले में हर्षल पटेल आज मुंबई के जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप की रेस में आगे निकाल सकते हैं.

विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार

 

आईपीएल 2024 सीजन के ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्जा बरकरार है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने 11 पारियों में 148 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं. गुरुवार को आईपीएल का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला जाना है. इस मुकाबले में विराट कोहली की नजरें एक अच्छी पारी खेलने पर होगी क्योंकि इस सूची में दूसरे नंबर पर चेन्नई के बल्लेबाज है जो ऑरेंज कैप होल्डर बनने से सिर्फ एक रन दूर है. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 11 पारियों में 147 की स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं.

हर्षल पटेल बन सकते है पर्पल कैप होल्डर

 

गुरुवार को बेंगलुरु-पंजाब के मुकाबलें में हर्षल पटेल की नजरें पर्पल कैप पर होगी. हर्षल पटेल ने 11 मैचों में 9.78 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए है. हर्षल को शीर्ष पर पहुंचने के लिए आज के मैच में एक विकेट से ज्यादा लेना होगा, जिससे वह जसप्रीत बुमराह से आगे निकाल जाएंगे. पर्पल कैप सूची में पहले स्थान पर मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 12 मैचों में 6.20 की इकोनॉमी से 18 विकेट लिए है. तीसरे पर कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं, जिन्‍होंने 11 मैचों में 8.75 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए है. 15-15 विकेट लेकर हैदराबाद-पंजाब टीम के टी नटराजन और अर्शदीप सिंह चौथे-पांचवे स्थान पर है. 

 

ये भी पढ़ें-

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद की 10 ओवर में 10 विकेट से जीत में बने IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

बाबर की विस्‍फोटक फिफ्टी, मैदान पर चौके- छक्‍कों की लगा दी झड़ी, टीम को दिलाई 9 विकेट से शानदार जीत

IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?