IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्‍स के खिलाफ हाईवोल्‍टेज जीत के बाद किस पोजीशन पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद, यहां जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल

IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्‍स के खिलाफ हाईवोल्‍टेज जीत के बाद किस पोजीशन पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद, यहां जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्‍स को रोमांचक मुकाबले में हराया

Story Highlights:

IPL 2024 Points Table: राजस्‍थान रॉयल्‍स का टॉप पर कब्‍जा बरकरार

IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की 5वें स्‍थान पर स्थिति मजबूत

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को दो रन से हराया. इस जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की पोजीशन में कोई बदलाव नहीं है, मगर 5वें नंबर पर स्थिति मजबूत हो गई है. दरअसल हैदराबाद ने काफी करीबी मुकाबले में जीत हासिल की, जिस वजह से उसकी नेट रेट को नुकसान हुआ है और रन रेट के चलते वो जीत के बादवजूद पोजीशन में ऊपर नहीं पहुंच सकी. 

मैच से पहले हैदराबाद की रन रेट +0.409 थी, मगर जीत के बाद पॉइंट में तो इजाफा हुआ, मगर रन रेट 0.344 हो गई. इसी वजह से चार टीमों में 6-6 अंक होने के बावजूद वो 5वें नंबर पर है. हैदराबाद के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के भी  6-6 है, मगर रन रेट के आधार पर इन चार टीमों में केकेआर सबसे आगे है. वहीं पंजाब की टीम हार के बावजूद छठे नंबर पर बरकरार है. आईपीएल के 23वें मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने पंजाब को 183 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. 

आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में पॉइंट टेबल में टीमों का हाल 

पोजिशनटीममैचजीतहारपाइंट्सनेट रन रेट
1राजस्थान रॉयल्स4408+1.120
2कोलकाता नाइट राइडर्स43161.528
3लखनऊ सुपर जायंट्स43160.775
4चेन्‍नई सुपर किंग्‍स53260.666
5सनराइजर्स हैदराबाद53260.344
6पंजाब किंग्स5234-0.196
7गुजरात टाइटंस5234-0.797
8मुंबई इंडियंस4132-0.704
9रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5142-0.843
10दिल्ली कैपिटल्स5142-1.370

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से टूटा बड़ा रिकॉर्ड, PBKS vs SRH के मैच में बने नए कीर्तिमान

PBKS vs SRH: भुवनेश्वर कुमार जीत के बाद बोल गए कड़वी बात, फीकी मुस्कान से बोले- गेंदबाजों के लिए...

IPL 2024: भुवनेश्वर ने 140 की रफ्तार वाली गेंद से धवन को स्टंप करवाकर उड़ाए सबके होश, मैच के बाद बताया प्लान, Video