IPL 2024, Points Table : पंजाब से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बदले समीकरण, आईपीएल अंकतालिका में हुआ ये फेरबदल

IPL 2024, Points Table : पंजाब से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बदले समीकरण, आईपीएल अंकतालिका में हुआ ये फेरबदल
पंजाब के कप्तान सैम करन से मैच के बाद हाथ मिलाते एमएस धोनी

Story Highlights:

IPL 2024, Points Table : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात

IPL 2024, Points Table : चेन्नई को हराने से पंजाब किंग्स को हुआ बड़ा फायदा

IPL 2024, Points Table : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांचवीं बार हराकर अंकतालिका में बड़ा फेरबदल कर डाला. जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के सामने अपने घर में हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 प्लेऑफ की राह ही मुश्किल हो चली है. इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.


पंजाब को जीतने होंगे सभी मुकाबले 


आईपीएल 2024 सीजन के अंकतालिका की बात करें तो चेन्नई को हराने के बाद पंजाब किंग्स की टीम को एक स्थान का फायदा हुआ और वह आठवें स्थान से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पर आ गई है. पंजाब के नाम अब 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ 8 अंक हो गए हैं और -0.062 के नेट रन रेट के साथ बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. अब पंजाब की टीम को प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोकना है तो बाकी के चार मुकाबलों में भी सभी मैच में जीत दर्ज करनी होगी.

चेन्नई को अब करना होगा ये काम 


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो पंजाब के सामने हार के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम टॉप-4 में बनी हुई है. सीएसक की टीम 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर 0.627 के नेट रन रेट से चौथे स्थान पर काबिज है. अब चेन्नई को प्लेऑफ के लिए 16 अंक हासिल करने हैं तो बाकी के चार में से तीन मैच अपने नाम करने होंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में अभी भी टॉप पर कायम है और 9 मैचों में 8 जीत साथ उनके खाते में 16 अंक हैं. दूसरे नंबर पर केकेआर और तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है.

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…

T20 WC, Team India Squad : रिंकू सिंह को बनाया बलि का बकरा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया के चयन को बताया बकवास

CSK vs PBKS : पंजाब से हार के बावजूद क्या प्लेऑफ तक पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स? जानें अब सीएसके के लिए कैसे मुश्किल बने समीकरण