IPL 2024: रिंकू सिंह‍ के फैन को धक्‍के देकर स्‍टेडियम से बाहर निकालने लगी पुलिस, मचा जोरदार हंगामा, Video

IPL 2024: रिंकू सिंह‍ के फैन को धक्‍के देकर स्‍टेडियम से बाहर निकालने लगी पुलिस, मचा जोरदार हंगामा, Video
केकेआर के फैन को बाहर निकालते हुए पुलिसकर्मी

Highlights:

IPL 2024: मामला कोलकाता और मुंबई के मैच का है

IPL 2024: गेंद छुपाते हुए पकड़ा गया रिंकू सिंह का फैन

रिंकू सिंह के एक फैन को पुलिस ने धक्‍के देकर स्‍टेडियम से बाहर निकालने की कोशिश की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मामला कोलकाता के पिछले मुकाबला का है, जो उसने अपने घर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. इस दौरान रिंकू सिंह के नाम की जर्सी पहने एक फैन को पुलिसकर्मी धक्‍के देकर बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

वायरल वीडियो में कोलकाता के इस फैन से पुलिसकर्मी बॉल वापस लेते हुए नजर आ रहे है, जो उसने जेब में रख ली थी. दरअसल सिक्‍स स्‍टैंड में गिरने के बाद यंग फैन बॉल को छुपाने  की कोशिश कर रहा था, मगर वो पकड़ा गया, जिसके बाद फैन को पुलिसकर्मी के गुस्‍से का सामना करना पड़ा. फैन से बॉल लेकर पुलिसकर्मी ने वापस प्‍लेयर्स को दे दी. उसके बाद उस फैन की डांट लगाते हुए उसे बाहर जाने वाले गेट की तरफ धक्‍का देने लगे. जिस वजह से वहां पर हंगामा मच गया.

 

 

 
 

MI vs KKR मैच का हाल


बारिश बाधित आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले को कोलकाता ने 18 रन से जीता. 16-16 ओवर के इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए. 158 रन के टारगेट के जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट पर 139 रन ही बना पाई. जहां कोलकाता की टीम प्‍लेऑफ में पहुंच गई है. वहीं मुंबई लीग से बाहर हो गई है. कोलकाता की शानदार जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्‍होंने 17 रन पर दो विकेट लिए. वहीं वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों में 42 रन ठोके. 

 

चोट के बाद वापसी करने वाले नीतीश राणा ने  23 गेंदों में 33 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे ज्‍यादा 40 रन इशान किशन ने बनाए. उनके अलावा तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या बुरी तरह से फ्लॉप रहे. रोहित ने जहां 19 रन बनाए, वहीं कप्‍तान पंड्या महज दो रन ही बना पाए. 

 

ये भी पढ़ें:

राहुल द्रविड़ को रिप्‍लेस करना चाहते हैं जस्टिन लैंगर, टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर बोले- मैं उस टीम को...

Explained: कोलकता नाइट राइडर्स को IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने के लिए आखिर क्‍यों मिलेंगे दो मौके?

IPL 2024: शुभमन गिल का GT के बाहर होने के बाद इमोशनल Video वायरल, पहले हाथ हिलाकर फैंस को कहा शुक्रिया, फिर...