रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस जबरदस्त हो गई है. पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के गेंदबाजों का दबदबा है. टॉप पर चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान का कब्जा बरकरार है. वहीं बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के बाद केकेआर के हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने रहमान को कड़ी टक्कर दे दी है. बेंगलुरु के खिलाफ दोनों ने दो-दो विकेट लिए और केकेआर की 7 विकेट से जीत की कहानी लिखी.
Mustafizur Rahman (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के पास पर्पल कैप है. दो मैचों में उनके कुल 6 विकेट है. उनकी इकॉनमी 7.37 की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के ओपनिंग मैच में उन्होंने 29 रन पर चार विकेट लिए थे.
Harshit Rana (KKR): कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा के आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद कुल 5 विकेट हो गए हैं. उन्होंने दो मैच खेले. उनकी इकॉनमी 9 की रही.
Andre Russell (KKR): कोलकाता के आंद्रे रसेल के भी दो मैचों में 4 विकेट हो गए हैं और वो पर्पल कैप की रेस में रहमान और राणा के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
Harpreet Brar (PBKS): पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार के नाम 2 मैचों में 3.85 की इकॉनमी से तीन विकेट है औ वो पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं.
T Natarajan (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन तीन विकेट के साथ पांचवें स्थान पर है. उन्होंने 10.66 की इकॉनमी से कोलकाता के खिलाफ 32 रन पर तीन विकेट लिए.
खिलाड़ी | टीम | मैच | विकेट |
मुस्तफिजुर रहमान | CSK | 2 | 6 |
हर्षित राणा | KKR | 2 | 5 |
आंद्रे रसेल | KKR | 2 | 4 |
हरप्रीत बरार | PBKS | 2 | 3 |
टी नटराजन | SRH | 1 | 3 |
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: कोहली-गंभीर के भाईचारे पर LSG का पहला रिएक्शन, Video पर आंखें दिखाते हुए कहा-हमने तो…