संजू सैमसन को आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार के बाद तगड़ा झटका लगा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट से हार के बाद राजस्थान के कप्तान सैमसन को सजा मिली है. उन्हें ये सजा गुजरात के खिलाफ गलती करने के कारण मिली है. इतना ही नहीं इस सजा के बाद उन पर बैन का खतरा भी बढ़ गया है.
आईपीएल के 17वें सीजन के 24वें मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को तीन विकेट से हराया. राजस्थान की ये इस सीजन की पहली हार है. सैमसन की टीम ने गुजरात को 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे शुभमन गिल की
गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
सैमसन पर क्यों लगा फाइन?
गुजरात के हाथों तीन विकेट से करारी हार के बाद सैमसन पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का फाइन लगाया है. उन पर ये फाइन गुजरात के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते लगा है. उन्हें न्यूनतम ओवर रेट के नियम से संबंधित आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी पाया गया है. उनकी टीम की ये इस सीजन की पहली गलती है. इसी वजह से कप्तान पर 12 लाख रुपये का फाइन लगा.
ये भी पढ़ें: