पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबल आमने सामने है. एक तरफ शिखर धवन की टीम पंजाब तो दूसरी तरह रोहित शर्मा से सजी मुंबई. दोनों ही टीमें इस सीजन अपनी उम्मीदों को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, मगर इस राइवलरी से दूर मैच से पहले मैदान पर धवन और रोहित के बीच गजब का याराना दिखा. चोट की वजह से धवन ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह सैम करन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं.
मैच से पहले धवन और रोहित के बीच गजब की यारी दिखी. दोनों ने जमकर मस्ती की. रोहित ने जैसे ही अपने पुराने ओपनिंग पार्टनर को देखा, वो खुद के कदमों को रोक नहीं पाए और धवन को गले लगा लिया. एक दूसरे से मिलने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. इतना ही नहीं, रोहित इसके बाद धवन का हाथ पकड़कर मैदान पर ही डांस करने लगे. दोनों का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
टॉस की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और कप्तान सैम करन ने पहले फील्डिंग चुनी. धवन पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वो चोट की वजह से पिछला मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस गंवाने से खुश हैं. उनका कहना है कि वो पहले बैटिंग ही चाहते थे. पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो मुकाबले से पहले मुंबई 6 में से दो जीत के साथ 9वें स्थान पर है. जबकि पंजाब उससे एक पायदान ऊपर 8वें स्थान पर है. पंजाब ने भी 6 में से दो ही मैच जीते और मुंबई के बराबर चार मुकाबले गंवाए. नेट रन रेट के आधार पर वो मुंबई से एक स्थान ऊपर है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर : IPL 2024 सीजन के बीच RCB के ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरी टीम से किया करार, अब रिकी पोंटिंग की कोचिंग में खेलने का किया ऐलान
IPL 2024 Purple Cap: खलील अहमद के एक विकेट से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान को कैसे हुआ भारी नुकसान? यहां जानें वजह