IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने की छक्कों की ऐसी बौछार, धूल में मिल गए 16 सीजन के पुराने रिकॉर्ड

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने की छक्कों की ऐसी बौछार, धूल में मिल गए 16 सीजन के पुराने रिकॉर्ड
हेनरिक क्लासन और ट्रेविस हेड के दम पर हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में छक्कों की बारिश कर रखी है.

Highlights:

IPL 2024 में 1000 सिक्स का आंकड़ा पार हो चुका है. SRH vs LSG मैच के दौरान ऐसा हुआ.

आईपीएल में लगातार तीसरे सीजन में 1000 से ऊपर सिक्स लगे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. यह टीम इस सीजन सिर्फ बाउंड्री पर जोर दे रही है. सनराइजर्स हैदराबाद का खेल किस कदर आक्रामक रहा है यह इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि उसने आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने आईपीएल 2024 में 12 मैच खेले हैं और इनमें 146 सिक्स उड़ा दिए. उसने चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसने आईपीएल 2018 में 145 सिक्स लगाए थे. उसे इस मुकाम तक पहुंचने में 16 मैच लगे थे. वैसे आईपीएल 2024 में 1000 सिक्स का आंकड़ा पार हो चुका है और ऐसा केवल 57 मैचों में हो गया. इससे पहले 2022 और 2023 में भी 1000 से ऊपर सिक्स लगे थे.

 

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीमों में हैदराबाद और चेन्नई के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम आता है. उसने 2019 में 143 सिक्स लगाए थे. चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2016 में 142 सिक्स के साथ है तो मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में 140 छक्के लगाए थे तो वह पांचवें नंबर पर है.

 

हैदराबाद के दिल्ली ने बरसाए सर्वाधिक सिक्स

 

आईपीएल 2024 में सर्वाधिक सिक्स लगाने में हैदराबाद के बाद दिल्ली कैपिटल्स का नाम आता है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने इस सीजन अभी तक 120 छक्के ठोक दिए हैं. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 से पहले कभी एक सीजन में 100 सिक्स नहीं लगाए थे. इससे पहले उसका बेस्ट सीजन 2022 था तब उसने 97 छक्के उड़ाए थे. दिल्ली ने तीसरी बार एक सीजन में 100 से ऊपर सिक्स लगाए हैं. आईपीएल 2024 से पहले उसने 2018 में 115 तो 2022 में 106 सिक्स लगाए थे.

 

IPL 2024 में इस टीम ने लुटाए सबसे ज्यादा छ्क्के

 

आईपीएल 2024 में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगे भी हैं. टीम ने 12 मैचों में 123 छक्के दिए हैं. उसके बाद केकेआर ने 119, आरसीबी ने 118  तो मुंबई इंडियंस व हैदराबाद ने 113-13 सिक्स लगाए हैं. वैसे एक सीजन में सर्वाधिक सिक्स लुटाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है. इस टीम ने 2022 में 147 सिक्स दिए थे. इस बात की संभावना है कि आरसीबी का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.

 

ये भी पढे़ं

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद की 10 ओवर में 10 विकेट से जीत में बने IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्‍ट
IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?
रबाडा के लाइव इंटरव्‍यू में विराट कोहली करने लगे डांस, बीच शो में की जबरदस्‍त एंट्री, PBKS vs RCB मैच से पहले मजेदार Video वायरल