इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी जहां उसे सिर्फ 4 जीत और 10 हार मिली थी. लेकिन इस बार टीम अलग नजर आ रही है. टीम ने पैट कमिंस के रूप में नया कप्तान नियुक्त किया है. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा करवा चुके हैं. वहीं हैदराबाद की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी को भी अपनी टीम में शामिल किया है जो ट्रेविस हेड हैं. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस सीजन हैदराबाद की टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमा पाएगी.
पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 23 मार्च को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद टीम 27 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) से मुकाबला करने के लिए हैदराबाद रवाना होगी. इसके बाद 31 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के साथ मुकाबला होगा. उनका चौथा और अंतिम मैच 5 अप्रैल को हैदराबाद में सीएसके के खिलाफ होगा.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कितनी ताकत है. टीम के पास कुल 25 खिलाड़ी हैं जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
विकेटकीपर | बैटर | ऑलराउंडर | गेंदबाज |
ग्लेन फिलिप्स | अब्दुल समद | वाशिंगटन सुंदर | भुवनेश्वर कुमार |
उपेंद्र सिंह यादव | एडन मार्करम | अभिषेक शर्मा | मार्को यानसेन |
हेनरी क्लासेन | राहुल त्रिपाठी | शाहबाज अहमद | पैट कमिंस |
मयंक अग्रवाल | सनवीर सिंह | टी नटराजन | |
ट्रेविस हेड | नीतिश कुमार रेड्डी | मयंक मारकंडे | |
अनमोलप्रीत सिंह | उमरान मलिक | ||
वानिंदु हसरंगा | |||
जयदेव उनादकट | |||
आकाश सिंह | |||
फजलहक फारूकी | |||
जथावेध सुब्रमण्यन |
30 साल के कमिंस आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में लिया. पिछले साल दिसंबर में आईपीएल नीलामी के दौरान 20.50 करोड़ में कमिंस को हैदराबाद ने अपना बनाया.
IPL नीलामी के दौरान SRH टीम के टॉप खिलाड़ी
ट्रेविस हेड- 6.80 करोड़ रुपए
वानिंदु हसरंगा- 1.5 करोड़ रुपए
पैट कमिंस- 20.50 करोड़ रुपए
जयदेव उनादकट- 1.60 करोड़ रुपए
आकाश सिंह- 20 लाख रुपए
जथावेध सुब्रमण्यन- 20 लाख रुपए
SRH की टीम के पास कितने पैसे और उपलब्ध स्लॉट
टीम के पास कितने पैसे बचे हैं- 3.2 करोड़ रुपए
टीम के पास कितने स्लॉट- 0
टीम के पास विदेशी खिलाड़ी के लिए कितने स्लॉट- -0
SRH ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था
SRH टीम ने 2016 में बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को आठ रनों से हराकर आईपीएल खिताब जीता था. हालांकि, SRH 2018 में गत चैंपियन CSK के खिलाफ उपविजेता रही. ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान कमिंस आईपीएल 2024 के दौरान SRH का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम की जगह ली है जिन्होंने 2023 में टीम का नेतृत्व किया था.
ये भी पढ़ें: