IPL 2024: अभिषेक शर्मा की विस्‍फोटक पारी पर युवराज सिंह की भौहें तनी, पीटने के लिए डंडा लेकर पीछे दौड़ने का Video भी वायरल

IPL 2024: अभिषेक शर्मा की विस्‍फोटक पारी पर युवराज सिंह की भौहें तनी, पीटने के लिए डंडा लेकर पीछे दौड़ने का Video भी वायरल
अभिषेक शर्मा (दाएं) ने तूफानी बल्‍लेबाजी के बाद युवराज सिंह (बाएं) को शुक्रिया कहा

Story Highlights:

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 37 रन ठोके

SRH vs CSK: अभिषेक के खराब शॉट से निराश युवराज

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद की इस जीत के असली हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्‍होंने चेन्‍नई के दिए 166 रन के टारगेट के जवाब में विस्‍फोटक बैटिंग की. अभिषेक के दम पर हैदराबाद ने 11 गेंद पहले जीत हासिल कर ली. 12 गेंदों पर 37 रन ठोकने वाले अभिषेक प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने अपनी शानदार बल्‍लेबाजी के लिए पूर्व भारतीय स्‍टार युवराज सिंह को शुक्रिया कहा. 

युवराज ने भी उनकी बैटिंग की काफी तारीफ की, मगर इसके बावजूद वो अभिषेक से काफी गुस्‍सा भी हैं. युवी को इस युवा बल्‍लेबाज की गलती बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आई और उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पीटने के लिए डंडा लेकर पीछे दौड़ने का एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी निराशा जाहिर की. उन्‍होंने अभिषेक को काफी सुनाया. युवी ने भौहें तनी इमोजी फेस के साथ लिखा- 


मैं तुम्‍हारे पीछे हूं. बहुत अच्‍छा खेले, मगर बहुत खराब शॉट पर आउट हुए.

 

ये भी पढ़ें:

SRH vs CSK: जीत के बाद भी पैट कमिंस के दिमाग से नहीं निकले धोनी, मैच के बाद कहा- जब वो मैदान पर...

Ahishek Sharma: 12 गेंद पर 37 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा को क्यों आई युवराज सिंह और लारा की याद, मैच के बाद खोला राज

IPL 2024: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं युवराज सिंह, कहा- वो इतनी आसानी से मैदान पार कर दे रहा है