कोलकाता नाइट राइडर्स के सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा फाइनल में हराकर खिताब जीतने के साथ ही आईपीएल 2024 पूरा हुआ. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने तीसरी बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया. चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने आठ विकेट से बाजी मारी और 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. केकेआर और हैदराबाद दोनों इस सीजन ऐसी टीमें रही जिन्होंने अपने खेल से नए मानक गढ़े. दोनों के ओपनर्स ने तूफानी बैटिंग के नए शिलान्यास किए तो रिकॉर्ड्स की फीते काटे. इस बार के आईपीएल ने रन, शतक, छक्के, 200 प्लस स्कोर के मामले में पुराने सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए.
IPL 2024 में कौनसे रिकॉर्ड्स टूटे
# आईपीएल 2024 में कुल 1260 छक्के लगे. यह एक सीजन में सर्वाधिक सिक्स का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले आईपीएल 2023 में कुल 1124 छक्के लगे थे. इस तरह आईपीएल के एक सीजन में पहली बार 1200 से ऊपर सिक्स लगे.
# आईपीएल 2024 में कुल 14 शतक लगे. यह एक सीजन में सर्वाधिक शतकों का नया रिकॉर्ड है. जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा दो शतक लगाए. उनके अलावा विराट कोहली, विल जैक्स, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक लगाए. इस सीजन से पहले आईपीएल 2023 का नाम आता था जिसमें 12 शतक लगे थे.
# आईपीएल 2024 में टीमों ने रनों की बरसात कर दी. इससे कुल 41 बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ. साथ ही इस सीजन सर्वोच्च आईपीएल स्कोर का रिकॉर्ड भी बना. हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन के जरिए इतिहास रचा. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 549 रन बनाए थे जो एक मैच में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है.
# आईपीएल 2024 में रन बनाने की रेट 9.56 की रही. यह एक सीजन में रन जुटाने की सबसे तेज दर रही.
# आईपीएल 2024 में ही सर्वोच्च लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड भी बना. इस सीजन पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 262 चेज किए थे. इससे पहले रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था जिसने 224 रन चेज किए थे.
# आईपीएल 2024 में कुल 25971 रन बने. इससे एक सीजन में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बना. इससे पहले आईपीएल 2023 का नाम आता था जिसमें 25688 रन बने थे. इस सीजन पिछली बार की तुलना में 283 रन ज्यादा बने.
# आईपीएल 2024 में 128 अर्धशतक लगे. अगर 50 प्लस स्कोर को देखा जाए तो इस बार कुल 142 बार बल्लेबाज 50 रन के पार गए. हालांकि रिकॉर्ड आईपीएल 2023 के नाम है तब कुल 153 बार 50 प्लस स्कोर बने थे. तब 141 फिफ्टी लगी थी.
# कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में छह बार टीमों को ऑलआउट किया. यह एक एडिशन में एक टीम की ओर से सर्वाधिक है. इससे पहले रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था जिसे 2008 और 2010 में चार-चार ऐसा किया था.
# केकेआर के सुनील नरेन तीसरी बार मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर बने. उन्होंने 2012 और 2018 में भी यह सम्मान हासिल किया था. वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार एमवीपी बनने का गौरव हासिल किया. नरेन ने शेन वॉटसन और आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ा. ये दोनों दो-दो बार एमवीपी बने हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: KKR की जीत पर निकले सुहाना खान के आंसू, पिता शाहरुख के गले लगकर फूट- फूटकर रोईं कोलकाता की सबसे बड़ी सपोर्टर, Video
T20 World Cup 2024: आखिर कैसे 20 टीमों ने बना ली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह? क्वालिफिकेशन प्रोसेस का समझें पूरा गणित
गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच! IPL 2024 Final के बाद जय शाह से हुई मुलाकात, जानिए क्या है अंदर की खबर