चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. एमएस धोनी से सजी चेन्नई ने हार्दिक पंड्या की मुंबई को 20 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट पर 206 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों पर 69 रन और शिवम दुबे ने 38 गेंदों में नॉटआउट 66 रन ठोके.
चेन्नई की जीत के बाद टीम के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने शिवम दुबे की जमकर तारीफ की और कहा कि विरोधी कप्तानों को दुबे के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी का इस्तेमाल करने से डर लगता है. सिमंस का कहना है कि ऑलराउंडर शिवम दुबे में मैचों को नियंत्रित करने की क्षमता है और टीमें उनके खिलाफ स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल करने से ‘डरती’ हैं. उनका कहना है कि दुबे को देखते ही स्पिनर्स अपना रास्ता बदल देते हैं.
38 में से स्पिनर की सिर्फ एक गेंद का सामना
मुंबई इंडियंस ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, मगर पंड्या ने 8वें ओवर के बाद अपने स्पिनरों को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया. दुबे ने 38 में से स्पिनर की सिर्फ एक गेंद का सामना किया और वो गेंद श्रेयस गोपाल की थी. मैच के बाद सिमंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से कहा-
जब दुबे आते हैं तो विरोध टीमें स्पिनरों को हटा देती हैं और वो तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराती हैं. वह इसमें और अधिक प्रभावी हो गए है, लेकिन उन्होंने बाकी मैच में फिर से स्पिन गेंदबाजी नहीं की, क्योंकि दुबे विकेट पर थे.
दुबे से डरी हुई हैं विरोधी टीमें
सिमंस ने कहा कि विरोधी टीमों का दुबे के खिलाफ स्पिनर्स का इस्तेमाल ना करने का डर ये दिखाता है कि वो मुकाबले को कैसे नियंत्रित करते हैं और उनके जैसा कोई व्यक्ति इसे नियंत्रित कर सकता है, क्योंकि विरोधी टीम अब स्पिन गेंदबाजी नहीं करना चाहती. वे डरे हुए हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रभावी होने की उनकी योग्यता उनके लिए बहुत फायदेमंद स्थिति बन गई है. दुबे इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ये उनका इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले दुबे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी. हर मैच में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: