IPL 2024: वो जिस तरह से गेंद को...ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देख चौंक गए रिकी पोंटिंग, पहले नेट सेशन में विकेटकीपर का धमाका, VIDEO

IPL 2024: वो जिस तरह से गेंद को...ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देख चौंक गए रिकी पोंटिंग, पहले नेट सेशन में विकेटकीपर का धमाका, VIDEO
रिकी पोंटिगं और ऋषभ पंत

Story Highlights:

IPL 2024: ऋषभ पंत की वापसी से रिकी पोंटिंग काफी ज्यादा खुश हैं

IPL 2024: रिकी पोंटिंग ने कहा कि पंत नेट्स में काफी तगड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऋषभ पंत गेंद को हमेशा की तरह तगड़े अंदाज में हिट कर रहे हैं. दिसंबर 2022 में अपने एक भीषण कार दुर्घटना के बाद 14 महीने के लिए बाहर रहने वाले पंत को बीसीसीआई ने बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों के रूप में खेलने के लिए मंजूरी दे दी है. आईपीएल 2024 खेलने के लिए पंत के घुटने की तीन लिगामेंट सर्जरी, पीठ और जांघों पर त्वचा के ग्राफ्ट, कई टांके, थेरेपी और एनसीए में कई महीनों रिकवरी चली है जिसके बाद अब जाकर उनकी मैदान पर वापसी हुई है.

पंत की वापसी से दिल्ली के खिलाड़ी हैं खुश


पंत की वापसी से दिल्ली की पूरी टीम उत्साहित है. पिछले साल आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मिडिल और डेथ ओवरों में काफी ज्यादा दिक्कत हुई थी. ऐसे में पंत की नेट्स में बल्लेबाजी देख रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. पोंटिंग ने प्रेस रिलीज में कहा कि हमने पिछले साल पंत को काफी ज्यादा मिस किया था. पूरे टूर्नामेंट में उनकी कमी खली थी. ऋषभ टीम में बहुत ऊर्जा लाते हैं. उसके चेहरे पर मुस्कान है, वह गेंद को हमेशा की तरह अच्छे से हिट कर रहे हैं जिससे टीम के दूसरे साथी भी मोटिवेट हो रहे हैं.

 

रिकी पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ आकर काफी अच्छा लग रहा है. मैं सिर्फ खिलाड़ियों की तैयारी आगे बढ़ाना नहीं चाहता हूं बल्कि मैं खुद को भी तैयार करना चाहता हूं. पिछले साल से मैं और ज्यादा फोकस करूंगा. मैं जब भी यहां आता हूं तो सिर्फ जीत की बात करता हूं. बता दें कि दिल्ली के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक खिताब नहीं जीता है.

 

पोंटिंग ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर खिलाड़ी अपना योगदान दे. हम इसी काम के लिए यहां हैं. मेरा काम है कि मैं टीम के लिए सफलता लाऊं. हम सिर्फ मैच जीत क्वालीफाई करने की नहीं सोच रहे हैं. हम आईपीएल जीतने की प्लानिंग कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

 

IPL के इतिहास में जब पहली बार खेला गया था डबल सुपर ओवर, राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस टीम को चटाई थी धूल

बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खुशखबरी! 20 साल बाद देश में खेली जाएगी वनडे ट्राई सीरीज, ये दो देश बनेंगे मेहमान

Exclusive: सरफराज खान को नहीं मिली कोई भी IPL फ्रेंचाइजी फिर भी क्यों बहा रहे हैं पसीना, कहा- जिस दिन भी किसी का कॉल आया तो...