राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एलन मस्क से पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी हर्षल पटेल की शिकायत की है. उन्होंने उन पर कॉपीराइट लगाने की मांग की है. दरअसल चहल ने ऐसा हर्षल पटेल की एक वायरल फोटो को देखने के बाद कहा, जो पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 49वें मैच की है.
इस दौरान हर्षल ने कैच लपकने के बाद चहल के अंदाज में जश्न मनाया. जिस पर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने उनके मजे ले लिए. बात चेन्नई की पारी के 16वें ओवर की है. समीर रिजवी कगिसो रबाडा की बॉल पर अपर कट खेलते हुए हर्षल पटेल को कैच दे बैठे.
डियर एलन मस्क पाजी, हर्षल पटेल पर कॉपीराइट लगाना है.
चेन्न्ई और पंजाब के मैच का हाल
चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें पंजाब ने सात विकेट से मुकाबला जीता. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 62 रन ठोके. जबकि अजिंक्य रहाणे ने 24 बॉल पर 29 रन बनाए. उनके अलावा चेन्नई का कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया. 163 रन का टारगेट पंजाब ने 13 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जॉनी बेयरस्टो ने 30 गेंदों में 46 रन, राइली रुसौ ने 23 गेंदों में 43 रन बनाए. पंजाब की चेन्नई पर ये लगातार 5वीं भी है.
ये भी पढ़ें :-
Uber Cup: भारत का उबेर कप में सफर हुआ खत्म, जापान के हाथों हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई टीम
IPL 2024: एमएस धोनी के रनआउट का पंजाब किंग्स ने उड़ाया मजाक, चिढ़ाते हुए कहा- थाला फॉर ए रीजन...